IND vs AUS: तीसरे वनडे से पहले ब्रेट ली ने उमरान मलिक पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है और सीरीज का निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
India vs Australia, 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकतरफा 10 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने एक बयान में कहा कि मैं होता तो उमरान मलिक को आखिरी वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करने का फैसला करता.
दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के गेंदबाज एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके थे और ऐसे में टीम को जसप्रीत बुमराह की कमी साफतौर पर महसूस हुई थी. ब्रेट ली ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत के दौरान अपने दिए बयान में कहा कि मैं उमरान को काफी पसंद करता हूं उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी शामिल करना चाहिए. मैने पिछले साथ ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी कहा था कि उन्हें वह मैच खेलना चाहिए था. भले ही
ब्रेट ली ने आगे कहा कि वह मेरी टीम के लिए पहली पसंद के खिलाड़ी होंगे क्योंकि उनके पास शानदार गति है जो किसी भी पिच पर बल्लेबाजों को डराने के लिए काफी है. आपको उनका ख्याल भी रखना चाहिए लेकिन साथ ही आपको उसे ऐसे दबाव वाले मैचों में खिलाना भी चाहिए.
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर बनाई भारतीय टीम में जगह
उमरान मलिक ने इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2021 के सीजन में डेब्यू करने के बाद अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. लगातार 150 की गति से गेंदबाजी करने की क्षमता रखने वाले उमरान मलिका की गति का खौफ आईपीएल में साफतौर पर देखने को मिला जिसके दम पर वह भारतीय टीम में भी अपनी जगह को बनाने में कामयाब हो सके.
आयरलैंड के खिलाफ जून में उमरान को टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने का मौका मिला था. इसके बाद अब तक उमरान ने 8 टी20 मैचों में 11 विकेट जहां हासिल किए हैं वहीं 8 वनडे मैचों में उमरान ने 13 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे सरफराज खान? जानिए