IND vs AUS 3rd ODI: ऐसी हो सकती है भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले मैच में 5 विकेट से हार का सामना करने के बाद दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की. अब 22 मार्च को सीरीज का तीसरा वनडे खेला जाएगा.
![IND vs AUS 3rd ODI: ऐसी हो सकती है भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन India vs Australia 3rd ODI Match Prediction Probable Playing 11 And Pitch Report IND vs AUS 3rd ODI: ऐसी हो सकती है भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/2dd3ebac9d2f12f393c7b9013a28499f1679323515656582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Australia, 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जहां भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. अब दोनों ही टीमों के बीच में इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क ने जहां गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे, वहीं बल्लेबाजी में मिचेल मार्श ने सिर्फ 36 गेंदों में 66 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली थी. टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का ही बेहद खराब प्रदर्शन दूसरे वनडे मैच के दौरान देखने को मिला था. भारतीय टीम जहां 117 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी, वहीं कंगारू टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 11 ओवरों में हासिल कर लिया था.
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलते हुए काफी देखने को मिला है. हालांकि एक लंबे अंतराल के बाद इस मैदान पर कोई वनडे मुकाबला खेला जा रहा है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है ताकि पिच का सही से अंदाजा लगाया जा सके.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया – ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा.
मैच प्रिडिक्शन
सीरीज के इस अहम मुकाबले के प्रिडिक्शन पर बात की जाए तो यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की संभावना है. अभी तक दोनों ही टीमों के बीच में इस मैदान पर 2 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें एक भारत और एक ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है. इस मैच में भारतीय टीम के लिए फिर से मिचेल स्टार्क गेंद से और मिचेल मार्श बल्ले से एक बड़ा खतरा बन सकते हैं, जिनका अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)