Mitchell Marsh On IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज अपने नाम कर लिया है. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली कंगारू टीम ने सीरीज में 2-1 से शानदार जीत दर्ज की. हालांकि, इस सीरीज के पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए आखिरी दोनों मैच जीत लिया. बहरहाल, इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द सीरीज के तौर पर चुना गया.


मैं स्वाभाविक तौर पर आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं- मिचेल मार्श


वहीं, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श ने कहा कि मैं स्वाभाविक तौर पर आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं. इसके अलावा उन्होंने ओपनिंग करने पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ओपनिंग कर काफी मजा आया. डेविड वार्नर नहीं खेल रहे थे, इस वजह से मुझे ओपनिंग करने का मौका मिला. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट में वापसी की. इस कारण मुझे काफी चीजों पर काम करना पड़ा, लेकिन अब मैं पूरी तरह से फ्रेश हूं.


मिचेल मार्श ने आगामी आईपीएल पर क्या कहा?


इसके अलावा मिचेल मार्श ने आगामी आईपीएल पर अपनी बात रखी. दरअसल, मिचेल मार्श आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने में काफी मजा आने वाला है. वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम को जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 49.1 ओवर में महज 248 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 40 रनों का योगदान दिया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम जर्सी का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, यूजर्स ने प्रैक्टिस जर्सी को बताया बेहतर