टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में बुधवार को वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया पहले ही मेजबान के हाथों सीरीज को 0-2 से गंवा चुकी है. लेकिन तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली की नज़रें बेहद ही खास मुकाम को हासिल करने पर होंगी. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 12000 रन पूरे करने से सिर्फ 23 रन की दूरी पर खड़े हैं.


अगर विराट कोहली तीसरे वनडे मुकाबले में 23 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट कोहली 23 रन की पारी खेलने के साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 23 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.


विराट कोहली के पास वनडे क्रिकेट की 242 पारियों में ही 12 हजार रन पूरे करने का मौका है. वहीं सचिन तेंदुलकर को 12000 रन बनाने के लिए 300 पारियां खेलनी पड़ी थीं. इसलिए सचिन तेंदुलकर ही तुलना में विराट कोहली बेहद कम पारियों में वनडे क्रिकेट में इस बड़े कीर्तिमान को हासिल कर सकते हैं.


विराट कोहली के नाम हैं ये रिकॉर्ड


विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 8000 रन (175 पारियों में), 9000 रन (194 पारियों में), 10000 रन (205 पारियों में) और 11000 रन (222 पारियों में) पूरे करने का रिकॉर्ड है.


बेहद शानदार है वनडे करियर


विराट कोहली वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने अब तक 250 मैचों में 59.29 के औसत से 11977 रन बनाए हैं. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 43 शतक और 59 अर्धशतक जड़ चुके हैं. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं. सचिन के नाम 49 शतक हैं और विराट कोहली के पास उनका यह रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है.


IND Vs AUS 3rd ODI Playing XI: दोनों टीमों में बदलाव होना तय, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका