India vs Australia 3rd T20I: आखिरी टी-20 मुकाबले के लिए मिचेल स्टार्क की हुई ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आखिरी टी-20 मुकाबले के लिए मेहमान टीम में मिचेल स्टार्क वापसी कर रहे हैं.
भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है. स्टार्क दो साल बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 में खेलते हुए नजर आएंगे. स्टार्क आखिरी बार साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में मैदान पर उतरे थे.
स्टार्क के टीम में वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी.
तीन टी-20 मैचों की सीरीज में अबतक दो मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें से एक मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है जबकि दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.
ऐसे में भारत के पास अब सिर्फ सीरीज में बराबरी करने का विकल्प रह गया है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे मुकाबले को जीतकर 2-0 से सीरीज को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरना चाहेगी.
सीरीज का आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच रविवार 25 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
आपको बता दें कि टी-20 मैचों की सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. दोनों देशों के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरूआत 6 दिसंबर से खेला जाएगा.