INDvsAUS: भारतीय टीम ने चटकाए 3 विकेट, ऑस्ट्रेलिया 100 के पार
नई दिल्ली/रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा. खेल की शुरूआत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए की. डेविड वॉर्नर और मैट रेनशॉ ने टीम को अच्छी 50 रनों की शुरूआत दी लेकिन उसके बाद डेविड वॉर्नर एक खराब शॉट खेलते हुए जडेजा को अपना विकेट दे बैठे.
इसके बाद उमेश यादव ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई और रेनशॉ को कप्तान कोहली के हाथों कैच आउट करवा दिया. इसके बाद जल्द ही अश्विन ने भी शॉन मार्श को पुजारा के हाथों कैच आउट करवाकर मैच को टीम इंडिया की तरफ ढाल दिया.
पहले सेशन में रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिला.
पहले दिन के पहले सेशन के अंत तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 विकेट गंवाकर 109 रन बना चुकी है. जबकि एक छोर पर कप्तान स्टीव स्मिथ-पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं.
इससे पहले आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था.
दोनों टीमों के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है.
भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. टीम में अभिनव मुकुंद के स्थान पर मुरली विजय को शामिल किया गया है.
अपना 800वां टेस्ट मैच खेलने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम में पेट कुमिंस और ग्लेन मेक्सवेल को लिया गया है.
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, रिद्धिमान साहा (वकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और ईशांत शर्मा.
आस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, मैट रेनशॉ, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेलए मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव ओकीफ, नाथन लॉयन, ए पैट कमिंस और जोस हाजलेवुड.