नई दिल्ली/रांची: रविन्द्र जडेजा की पहेली जैसी गेंदबाज़ी और इशांत शर्मा की एग्रेसन की मदद से टीम इंडिया ने रांची में जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले पर अपनी पकड़ी मजबूत कर ली है. लंच से पहले जडेजा की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और इशांत की गेंद पर मैट रेनशॉ के विकेट के बाद मेहमान टीम के 4 बल्लेबाज़ लंच से पहले ही वापस पवेलियन लौट गए हैं जबकि वो भारत की बढ़त से अब भी 69 रन पीछे हैं. 



 



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में अंतिम दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम लंच से पहले 83 रन बनाकर 4 विकेट गंवा चुकी है और उस पर ये टेस्ट हारने का खतरा मंडरा रहा है. 



 



दिन के खेल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और मैट रेनशॉ ने संभलकर बल्लेबाज़ी लेकिन रेनशॉ को इशांत के साथ उलझना भारी पड़ गया जिसके बाद इशांत शर्मा ने उन्हें पगबधा आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया. रेनशॉ के विकेट के अगले ओवर में ही जडेजा की बेहतरीन गेंद स्मिथ के बाएं पैर के आगे गिरी और स्मिथ ने गेंद को छोड़ दिया जो कि टर्न होते हुए सीधे विकेटों में जा घुसी. खुद स्मिथ को भी उस वक्त कुछ समझ नहीं आया होगा कि उनके साथ ये किया. 



 



लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए मैदान पर शॉन मार्श 15 जबकि पीटर हैंडसकॉम्ब 4 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. 



 



इससे पहले चौथे दिन के अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 23 रन बनाए थे। जबकि वो  129 रन से पिछड़ रहा था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर मैट रेनशा सात रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने दोनों विकेट हासिल किए जिसे आज लंच तक उन्होंने 3 विकेटों में तब्दील कर दिया है. 



 



इससे पहले चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक और रिद्धीमन साहा के शतक की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 152 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी.