मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंदबाज़ी की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम को धराशायी कर दिया है.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर 443 रन बनाने के बाद भारतीय टीम ने आज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों के पूरे 10 विकेट आज 151 रनों पर ढेर कर दिया. मेज़बान टीम एमसीजी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में फॉलोऑन बचाने में भी नाकामयाब रही. बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 33 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के आधार पर भारत के स्कोर से 292 रनों से पिछड़ गई है.


आज दिन के खेल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया 8/0 से की लेकिन थोड़ी दी देर बाद 24 के स्कोर पर उन्हें इशांत शर्मा ने पहला झटका दिया. इशांत ने सबसे पहले फिंच को 8 रन के स्कोर पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट करवा दिया. इसके बाद टीम के 36 के स्कोर पर बुमराह का विकेटों का सिलसिला शुरु हुआ और उन्होंने हैरिस(22 रन) को कैच आउट करवाया.


इसके बाद उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श की सफल जोड़ी पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान थी. लेकिन 53 के स्कोर तक पहुंचते ही जडेजा ने ख्वाजा(21 रन) को भी कैच आउट करवा दिया.


ख्वाजा के विकेट के बाद बुमराह की आंधी शुरु हुई. उन्होंने पहले शॉन मार्श(19 रन) और फिर ट्रेविस हेड(20 रन) को बोल्ड कर आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 92 के स्कोर तक पवेलियन पहुंचा दिया.


100 रन पार करते ही 102 के स्कोर पर जडेजा ने मेज़बान टीम को मिशेल मार्श के रूप में छठा झटका दे दिया. मार्श 9 रन बनाकर रहाणे को कैच देकर आउट हो गए. 102 के स्कोर पर 6 विकेट गिरने के बाद कप्तान टिम पेन और पेट कमिंस ने टीम को कुछ सहारा देने की कोशिश की. लेकिन 138 के स्कोर पर इनकी 36 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. शमी ने दिन के आखिरी सेशन में आते ही पेट कमिंस(17 रन) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ दिया.


इसके बाद तो बुमराह ने आखिरी के तीनों विकेट अपने नाम कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने 22 रन बनाए और बुमराह का शिकार बने.


भारत के लिए बुमराह ने 15.5 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. वहीं जडेजा ने 25 ओवरों में 2 विकेट चटकाए. इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के हाथ भी 1-1 विकेट लगा.


ऑस्ट्रेलिया पर विशाल 292 रनों की बढ़त लेने के बाद भारतीय कप्तान ने फिर से भारतीय बल्लेबाज़ों को बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतार दिया है. आखिरी अपडेट मिलने तक टीम इंडिया की बढ़त 300 रनों के पार हो गई है.