India vs Australia, Sydney Test: टीम इंडिया के नाम रहा पहला सेशन, शतक से चूके लाबुशेन
India vs Australia, Sydney Test Day 2 Lunch: दूसरे दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के नाम रहा. टीम इंडिया ने इस सेशन में दो विकेट लिए. लाबुशेन 91 रन बनाकर पवेलियन लौटे और वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए.
India vs Australia, Sydney Test Day 2 Lunch Highlights: सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का लंच सेशन टीम इंडिया के नाम रहा. टीम इंडिया ने 29.5 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और सिर्फ 83 रन खर्च किए. लंच सेशन तक ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 249 रन बना लिए. स्टीव स्मिथ 76 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया पहले सेशन में लाबुशेन का बड़ा विकेट लेने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में अच्छी शुरुआत की. स्मिथ और लाबुशेन तीसरे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप पूरी करने में कामयाब रहे. लेकिन लाबुशेन 91 के स्कोर पर जडेजा का शिकार हो गए. अपने टेस्ट करियर में लाबुशेन पहली बार नर्वस 90 का शिकार हुए.
लाबुशेन के आउट होने के बाद स्मिथ ने एक छोर पर मोर्चा संभाले रखा. वेड के साथ मिलकर स्मिथ ने अश्विन और जडेजा पर अटैक करने की कोशिश की. वेड हालांकि ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 13 रन बनाकर वह जडेजा का दूसरा शिकार हो गए.
दूसरी नई गेंद के साथ बुमराह ने कमाल किया. बुमराह ने ग्रीन को नई गेंद मिलते ही परेशान करना शुरू कर दिया और जल्द ही उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. हालांकि स्मिथ लंच सेशन तक 76 रन पर नाबाद रहे और सीरीज में पहली बार वह अच्छे फॉर्म में नज़र आए.
बारिश की वजह से लंच सेशन में दो बार मैच रोकना भी पड़ा. बारिश काफी हल्की थी और पहले सेशन में आधे घंटे का खेल ही बारिश की वजह से प्रभावित हुए.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.
IND vs AUS: ऋषभ पंत विकेटकीपिंग में कर रहे हैं ये गलती, सुधार के लिए पार्थिव पटेल ने दी खास टिप्स