पीटर हैंड्सकोंब के शतक और एश्टन टर्नर की 84 रनों की तूफानी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान 358 रन बनाए थे. इस विशाल लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम 13 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया.


ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकोंब ने 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. हैंड्सकोंब ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. हैंड्सकोंब अपनी पारी में 105 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के जड़े.


वहीं उस्मान ख्वाजा ने 99 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली. उस्मान के अलावा एश्टन टर्नर आखिर तक बल्लेबाजी करते हुए टीम को चार विकेट से जीत दिलाई.


भारत के लिए गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल सबसे महंगे साबित हुए. चहल ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 80 रन लुटाए जबकि उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला. चहल के अलावा कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार भी महंगे साबित रहे.


जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले में तीन विकेट लिए वहीं भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.


इससे पहले भारतीय टीम ने शिखर धवन (143) और रोहित शर्मा (95) की रिकॉर्ड साझेदारी के दमपर 358 रन बनाए थे. टॉस जीतकर पहले करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने धमाकेदार शुरुआत की.


रोहित और धवन के बीच पहले विकेट लिए 193 रनों की साझेदारी हुई. वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से यह सबसे बड़ी साझेदारी है.


भारत के लिए शतकीय पारी खेलने वाले धवन ने 115 गेंदों का सामना किया जिसमें 18 चौके और तीन छक्का शामिल रहा. वनडे फॉर्मेट में शिखर धवन का यह 14वां शतक था.


वहीं उनके जोड़ीदार रोहित शर्मा महज पांच रन से अपना शतक चूक गए. रोहित ने 92 गेंदों का सामना किया और सात चैके के साथ दो छक्के भी जड़े.


रोहित और धवन के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 24 गेंदों में 36 रन बनाए. वहीं केएल राहुल और विजय शंकर ने 26-26 रनों का योगदान दिया जबकि केदार जाधव 10 रन बनाकर आउट हुए.


वहीं भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने एक छक्का जड़ा.


गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए झाय रिर्चडसन सबसे महंगे साबित हुए. रिर्चडसन ने नौ ओवर में 85 रन खर्च तीन विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज पैट कमिंस साबित हुए जिन्होंने 10 ओवर में 70 रन देकर पांच विकेट लिया.


इसके अलावा एडम जम्पा को भी एक विकेट मिला.