नई दिल्ली/धर्मशाला: रविन्द्र जडेजा(63) के अर्धशतक और रिद्धीमन साहा की सूझबूझ भरी 31 रनों की पारी की मदद से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 32 रनों की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है. 248/6 से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया ने दिन की शानदार शुरूआत की और जडेजा-साहा ने 96 रनों की अहम साझेदारी कर टीम के स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचाया जिसके बाद 317 के स्कोर पर रविन्द्र जडेजा, पेट कमिंस का शिकार बने.
जडेजा के आउट होने के बाद टीम इंडिया ने 1 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए. जडेजा के बाद भुवनेश्वर कुमार और साहा के विकेट गिरे. इसके बाद भारतीय टीम 332 रनों पर सिमट गई.
एक वक्त पर 216/5 से 332 रनों तक पहुंचना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर नैथन लायन ने एक बार फिर अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 5 विकेट चटकाए.
इससे पहले दूसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 300 रनों के जवाब में 247 रन बनाए. केएल राहुल ने एक बार फिर अर्धशतक जमाते हुए 60 रन बनाए. राहुल के बाद पुजारा(57), रहाणे(46) और अश्विन(30) ने अहम रन बनाए जिसकी मदद से टीम इंडिया ना मैच में वापसी की.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एचपीसीए में खेले जा रहे निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान स्मिथ के शतक की मदद से 300 रन बनाए थे. भारत के लिए पहली पारी में डेब्यू करने वाले चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटरकाए.