India vs Australia 4th Test: क्या रोहित शर्मा भी हो गए चोटिल? आउट होने के बाद लंगड़ाते हुए लौटे पवेलियन
गाबा में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा ने 74 गेंदो में छह चौको की मदद से 44 रन बनाए. लेकिन आउट होने के बाद वह लंगड़ाते हुए पवेलियन लौटे.
India vs Australia 4th Test: गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारतीय ओपनर रोहित शर्मा आउट होने के बाद लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए. इसके बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या अब रोहित भी चोटिल हो गए हैं. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
रोहित ने 74 गेंदो में छह चौको की मदद से 44 रन बनाए. वह नाथन ल्योन की गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में कैच आउट हुए. आउट होने के बाद वह लंगड़ाते हुए पवेलियन लौटे. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई है.
गौरतलब है कि इससे पहले इसी टेस्ट में नवदीप सैनी भी चोटिल हो गए थे. वह इस सीरीज में चोटिल होने वाले भारत के आठवें खिलाड़ी थे. उन्होंने इस टेस्ट में सिर्फ 7.5 ओवर ही गेंदबाजी की. उनसे पहले जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, उमेश यादव और हनुमा विहारी भी इस सीरीज में चोटिल हो चुके हैं.
इस सीरीज में ये भारतीय खिलाड़ी हुए हैं चोटिल
केएल राहुल (कलाई में चोट)
हनुमा विहारी (मांसपेशियों में खिचांव)
रविंद्र जडेजा (अंगूठे में फ्रेक्चर)
आर अश्विन (पीठ में दर्द)
उमेश यादव (पिंडली में चोट)
मोहमम्द शमी (हाथ में फ्रेक्चर)
जसप्रीत बुमराह (पेट में चोट)
नवदीप सैनी (मांसपेशियों में खिचांव)
यह भी पढ़ें-IND vs AUS 4th Test: ब्रिस्बेन टेस्ट में सिराज और सुंदर को कहे गए ये अपशब्द