IND vs AUS 4th Day Stumps: टीम इंडिया के नाम रहा चौथा दिन, कोहली-अक्षर के परफॉर्मेंस के दम पर हासिल की बढ़त
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के पास 88 रनों की बढ़त रही.
LIVE
Background
India vs Australia, 4th Day: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 289 रन बना लिए हैं. इस वक्त विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा क्रीज पर हैं. विराट कोहली 128 गेंदों पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि रवीन्द्र जडेजा 16 बनाकर नाबाद लौटे हैं. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है. ऐसे में आज टीम इंडिया कंगारूओं के खिलाफ बड़ी लीड लेने के इरादे से उतरेगी. वहीं फैंस विराट कोहली के शतक के इंतजार में रहेंगे.
विराट ने 14 महीने के बाद लगाया अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट में काफी लंबे वक़्त बाद विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक निकला है. इससे पहले उन्होंने जनवरी, 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली थी. अब एक साल से अधिक समय बाद उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक निकला है. अब कोहली के फैंस को पूरी उम्मीद है कि विराट इस मुकाबले में बड़ा शतक भी लगाएंगे.
शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी
कोहली से पहले ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. शुभमन गिल ने 235 गेंदों पर 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्के जड़े. शुभमन गिल ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन की गेंद पर आउट होकर पवैलियन लौटे. वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 42 रनों का योगदान दिया. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े. शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़े.
प्लेइंग इलेवन -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन, टॉड मर्फी, नाथन लियोन
IND vs AUS: चौथे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया के लिए कोहली-अक्षर का शानदार प्रदर्शन
अहमदाबाद टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म हुआ. भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 571 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली और अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 3 रन बनाए हैं.
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आगाज, हेड-कुहनमैन कर रहे हैं ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है. टीम के लिए ट्रेविस हेड और कुहनमैन ओपनिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया ने 91 रनों की बढ़त बना रखी है.
IND vs AUS Live: 571 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया
भारतीय टीम पहली पारी में 571 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. उसने 91 रनों की बढ़त बना ली है. विराट कोहली दोहरे शतक से चूक गए. उन्होंने 364 गेंदों में 186 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
Centuries by @imVkohli (186) & @ShubmanGill (128) guide #TeamIndia to 571 runs in the first innings with a crucial lead of 91 runs.
Scorecard - https://t.co/8DPghkwsO6 #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/0hSPMvwgWs
IND vs AUS Live: टीम इंडिया को लगा 8वां झटका, उमेश बिना खाता खोले आउट
भारत का 8वां विकेट उमेश यादव के रूप में गिरा. वे बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उन्हें पीटर हैंड्सकॉम्ब ने रन आउट किया. भारत ने 91 रनों की बढ़त बना ली है.
IND vs AUS Live: भारत का 7वां विकेट गिरा, अश्विन 7 रन बनाकर आउट
भारत का 7वां विकेट गिरा. रविचंद्रन अश्विन 12 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने 176 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 568 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 183 रन बनाकर खेल रहे हैं. उमेश यादव दूसरे छोर से कोहली का साथ देने पहुंचे है.