IND vs AUS 4th Day Stumps: टीम इंडिया के नाम रहा चौथा दिन, कोहली-अक्षर के परफॉर्मेंस के दम पर हासिल की बढ़त
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के पास 88 रनों की बढ़त रही.
अहमदाबाद टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म हुआ. भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 571 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली और अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 3 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है. टीम के लिए ट्रेविस हेड और कुहनमैन ओपनिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया ने 91 रनों की बढ़त बना रखी है.
भारतीय टीम पहली पारी में 571 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. उसने 91 रनों की बढ़त बना ली है. विराट कोहली दोहरे शतक से चूक गए. उन्होंने 364 गेंदों में 186 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए.
भारत का 8वां विकेट उमेश यादव के रूप में गिरा. वे बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उन्हें पीटर हैंड्सकॉम्ब ने रन आउट किया. भारत ने 91 रनों की बढ़त बना ली है.
भारत का 7वां विकेट गिरा. रविचंद्रन अश्विन 12 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने 176 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 568 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 183 रन बनाकर खेल रहे हैं. उमेश यादव दूसरे छोर से कोहली का साथ देने पहुंचे है.
भारत ने 175 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 564 रन बना लिए हैं. कोहली 183 रन और अश्विन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने 84 रनों की बढ़त बना ली है.
टीम इंडिया का छठा विकेट अक्षर पटेल के रूप में गिरा. वे 113 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. अब कोहली के साथ रविचंद्रन अश्विन बैटिंग करने आए हैं.
भारत ने 171 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 551 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया ने 71 रनों की बढ़त बना ली है. विराट कोहली 174 रन और अक्षर पटेल 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है.
अक्षर पटेल ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 99 गेंदों में 51 रन बनाए हैं. वे कोहली के साथ 126 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं. भारत ने 168 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 519 रन बनाए हैं.
विराट कोहली ने 150 रन पूरे कर लिए हैं. वहीं टीम इंडिया ने 500 रनों का आंकड़ा छू लिया है. कोहली और अक्षर के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हो गई है. भारत ने 164 ओवरों के बाद 500 रन बनाए. कोहली ने 314 गेंदों में 154 रन बनाए हैं. जबकि अक्षर पटेल 47 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 486 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 144 रन और अक्षर पटेल 43 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टी ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. भारत ने 159 ओवरों में 475 रन बनाए हैं. अब वह ऑस्ट्रेलिया से 5 रन पीछे है.
टी ब्रेक. भारत ने 158 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 472 रन बना लिए हैं. अब वह ऑस्ट्रेलिया से महज 8 रन पीछे है. कोहली 135 रन और अक्षर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. इन दोनों ने 74 गेंदों में 51 रन बनाए. कोहली 125 रन और अक्षर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 149 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 444 रन बनाए हैं. टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया से 36 रन पीछे है.
भारत ने 146 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 424 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 261 गेंदों में 115 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर 33 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया से 56 रन पीछे है.
टीम इंडिया का स्कोर 400 रन हो गया है. भारत ने 139 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 400 रन बनाए हैं. अब वह ऑस्ट्रेलिया से 80 रन दूर है. कोहली 100 रन और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक पूरा किया. यह उनके करियर का 75वां शतक है. कोहली 241 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 100 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने 138 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 394 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 239 गेंदों में 99 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल अभी तक खाता नहीं खोल सके हैं. टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया से 86 रन पीछे है.
भारत का पांचवां विकेट श्रीकर भरत के रूप में गिरा. वे 88 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए. अब कोहली के साथ बैटिंग करने के लिए अक्षर पटेल आए हैं.
भारत ने 134 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 386 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया से 94 रनों की दूरी पर है. विराट कोहली 227 गेंदों में 92 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि श्रीकर भरत 83 गेंदों में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 77 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में अहमदाबाद टेस्ट मैच के चौथे दिन के पहले सत्र का खेल समाप्त होने पर भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए थे. विराट कोहली 88 और केएस भरत 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस सत्र में भारतीय टीम ने जो एकमात्र विकेट गंवाया है वह रवींद्र जडेजा का है जो 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं.
अहमदाबाद टेस्ट मैच में विराट कोहली खेल के चौथे भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली अभी तक 79 रन बना चुके हैं, वहीं उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे केएस भारत भी 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच में 5वें विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
अहमदाबाद टेस्ट में 4 विकेट गिरने के बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और केएस भारत ने टीम को संभाल लिया है. दोनों बैट्समैन तेजी से रन बना रहे हैं.
अहमदाबाद टेस्ट में भारत के चार विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और केएस भरत के बीच साझेदारी पनप रही है. टीम इंडिया को इस जोड़ी से काफी उम्मीदे है.
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट में अपने 29वें शतक के नजदीक तेजी से पहुंच रहे हैं. विराट अभी 69 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारतीय टीम को अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में चौथा झटका लग चुका है. टीम के आलराउंडर रवींद्र जडेजा (28) रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर आउट हो गए.
विराट कोहली (65) और रवींद्र जडेजा अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन तेजी से रन बना रहे हैं. भारत का स्कोर 103 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 302 रन.
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आखिरी टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारत की तरफ से विराट कोहली (59) और रवींद्र जडेजा (16) ने खेल की शुरुआत की है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
India vs Australia, 4th Day: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 289 रन बना लिए हैं. इस वक्त विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा क्रीज पर हैं. विराट कोहली 128 गेंदों पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि रवीन्द्र जडेजा 16 बनाकर नाबाद लौटे हैं. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है. ऐसे में आज टीम इंडिया कंगारूओं के खिलाफ बड़ी लीड लेने के इरादे से उतरेगी. वहीं फैंस विराट कोहली के शतक के इंतजार में रहेंगे.
विराट ने 14 महीने के बाद लगाया अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट में काफी लंबे वक़्त बाद विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक निकला है. इससे पहले उन्होंने जनवरी, 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली थी. अब एक साल से अधिक समय बाद उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक निकला है. अब कोहली के फैंस को पूरी उम्मीद है कि विराट इस मुकाबले में बड़ा शतक भी लगाएंगे.
शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी
कोहली से पहले ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. शुभमन गिल ने 235 गेंदों पर 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्के जड़े. शुभमन गिल ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन की गेंद पर आउट होकर पवैलियन लौटे. वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 42 रनों का योगदान दिया. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े. शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़े.
प्लेइंग इलेवन -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन, टॉड मर्फी, नाथन लियोन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -