IND vs AUS Innings Report: भारत ने पांचवें टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों पर 53 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्का लगाया. श्रेयस अय्यर आखिरी ओवर में नाथन एलिस का शिकार बने. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही. टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 33 रन जोड़े. खासकर, यशस्वी जयसवाल काफी आक्रामक नजर आए.


तेज शुरूआत के बाद लड़खड़ाई भारतीय पारी...


यशस्वी जयसवाल ने 15 गेंदों पर 21 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के जड़े. लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉफ ने यशस्वी जयसवाल को अपना शिकार बनाया. इसके बाद लगातार भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. भारत के 4 खिलाड़ी 55 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे. हालांकि, श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन जितेश शर्मा 16 गेंदों पर 24 रन बनाकर चलते बने. जितेश शर्मा को ऑरोन हार्डी ने अपने शिकार बनाया.


भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह सस्ते में पवैलियन लौट गए. हालांकि, अक्षर पटेल ने 21 गेंदों पर 31 रनों की उपयोगी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया.


ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का हाल...


ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बात करें तो जेसन बेहरनडॉफ और बेन ड्वारशुइस ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा ऑरोन हार्डी, नाथन एलिस और तनवीर संघा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


Watch: पहले सलमान बट विवाद, फिर खुद अपना सामान लोड करते नजर आए खिलाड़ी; अब ऑस्ट्रेलिया में 'नो वेलकम'


PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हारिस रऊफ के नाम वापस लेने पर आया शाहीन अफरीदी का बयान, जानिए क्या कहा?