भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के पहले  मैच में आरोन फिंच ने अपने नाम एक रिकॉर्ड बनाया है. फिंच वनडे इंटरनेशनल में 5000 रन पूरे किए हैं.


फिंच ने वनडे क्रिकेट की अपनी 126 वीं पारी में 5000 रन बनाए. इस रिकॉर्ड के साथ ही उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर दिवंगत डीन जोन्स को भी पीछे छोड़ दिया है. डीन जोन्स अपनी 128 वीं पारी में इस आंकड़े तक पहुंचे थे. आज के मैच में फिंच ने भारत के खिलाफ शतक जड़ा. यह उनके वनडे केरियर का 17 वां शतक है.


हाशिम अमला ने बनाए हैं सबसे तेज 5000 रन
किक्रेट के वनडे फॉर्मेट के इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं. उन्होनें 115 वीं पारी में 5000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की थी. जबकि दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हाशिम अमला वनडे किक्रेट में 101वीं पारी में 5000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं.


डीन जोन्स के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों के खिलाड़ी ने डीन जोन्स के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा और बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं. जोन्स का सितंबर में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान निधन हो गया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 52 टेस्ट और 164 वनडे खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज जोन्स आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता के कमेंटरी पैनल के हिस्से के तौर पर मुंबई में थे जब दिल का दौरा पड़ने के कारण 24 सितंबर को उनका निधन हो गया.

यह भी पढ़ें-


IND vs AUS: रोहित शर्मा पर विवाद गहराया, आखिरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में क्यों नहीं हुए शामिल?


India vs Australia 2020 First ODI: बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, जानिए वजह