आस्ट्रेलिया ने यहां एडिलेड ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ जारी डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहले सत्र का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए हैं. वह इस मैच में जीत हासिल करने से अब सिर्फ 75 रन दूर है जबकि उसके पूरे 10 विकेट बचे हुए हैं.


भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे और आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रनों पर समेट दिया था. दूसरी पारी में 53 रनों की बढ़त के साथ उतरी भारत को तीसरे दिन पहले सत्र में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने महज 39 रनों पर ही रोक दिया. यह भारत का टेस्ट में सबसे कम स्कोर है और इसी कारण आस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 89 रनों की लक्ष्य मिला.


पहले सत्र का खेल खत्म होने तक मैथ्य वेड 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोए बर्न्‍स ने 13 गेंदें खेली हैं लेकिन खाता नहीं खोला है. हेजलवुड ने भारत के पांच बल्लेबाजों को आउट किया तो वहीं पैट कमिंस ने चार विकेट लिए. भारत का स्कोर जब नौ विकेट पर 36 रन था तभी मोहम्मद शमी को गेंद लगी और वह रिटायर्ड हर्ट हो गए इसलिए भारतीय पारी समाप्त मानी गई.


भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर नौ रनों के साथ की थी. तीसरे दिन वह लगातार विकेट खोती रही. जोश हेजलवुड ने बेहतरीन स्पैल डाल भारत को टेस्ट में उसके सबसे कम स्कोर पर समेट दिया.


इससे पहले टेस्ट में भारत का सबसे कम स्कोर 42 था जो उसने 20 जनवरी 1974 को लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. दूसरी पारी में न विराट कोहली का बल्ला चला न चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे विकेट पर पैर जमा पाए. कोहली ने चार रन बनाए. पुजारा और रहाणे खाता भी नहीं खोल पाए.


टीम के सर्वोच्च स्कोरर मयंक अग्रवाल रहे जिन्होंने नौ रन बनाए. हनुमा विहारी ने आठ रन बनाए. भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका.


IND Vs AUS, Adelaide Test, Day 3, Live Score Update: टीम इंडिया का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 75 रन और चाहिए