IND Vs AUS, Adelaide Test Day 2: एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे बार्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की पहली पारी महज 244 रन पर सिमट गई. अपने पहले दिन के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 233 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे दिन शुक्रवार को अपने खाते में 11 रन ही जोड़ पाई और बाकी के चार विकेट खो बैठी.
भारत ने दूसरे दिन के पहले ओवर में ही अश्विन का विकेट गंवा दिया. अश्विन अपने कल के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए और उन्होंने सिर्फ 15 रन की पारी खेली. पहले दिन के एक और नाबाद बल्लेबाज साहा अपने कल के स्कोर में एक रन भी इजाफा नहीं कर पाए और दिन के दूसरे ओवर में मिशेल स्टार्क ने उन्हें 9 रन पर आउट किया.
उमेश यादव (6) स्टार्क की गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में मैथ्यू वेड के हाथों लपके गए. कमिंस ने बाउंसर डाल कर मोहम्मद शमी (0) को ट्रेविस हेड के हाथों कैच करा भारतीय पारी समाप्त कर दी.
सिर्फ कप्तान कोहली लगा पाए अर्धशतक
भारत ने अपने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 51 रन के अंदर ही गंवा दिए. कप्तान कोहली को छोड़ दें तो भारत के बाकी सभी बल्लेबाजों ने पहली पारी में निराश ही किया. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने 180 गेंदों पर 74 रन बनाए. उनकी पारी में आठ चौके शामिल रहे.
कप्तान कोहली के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया. पुजारा ने 43 और रहाणे ने 41 रन की पारी खेलकर कोहली का साथ जरूर दिया.
टीम इंडिया को सबसे ज्यादा निराश ओपनर्स ने किया. पृथ्वी शॉ तो मैच के पहले ओवर में ही 0 के स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गए थे. मयंक अग्रवाल भी 17 रन ही बना पाए. हनुमा विहारी की पारी भी 16 रन से आगे नहीं बढ़ पाई.
आस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने चार, कमिंस ने तीन विकेट लिए. जोश हेजलवुड, नाथन लॉयन के हिस्से एक-एक विकेट आया.
IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी खबर, वार्नर ने 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' को लेकर किया यह दावा