India vs Australia Warm-up Match: दुबई में खेले जा रहे 2021 टी20 विश्व कप के वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद भारतीय टीम को 153 रनों का लक्ष्य दिया. एक समय ऑस्ट्रेलिया ने चौथे ओवर में सिर्फ 11 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद स्टीव स्मिथ 57, ग्लेन मैक्सवेल 37 और मार्कस स्टोइनिस नाबाद 41 ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सिर्फ 8 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा राहुल चाहर, रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला.


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय शुरुआत में पूरी तरह से गलत साबित हुआ. डेविड वॉर्नर 01, आरोन फिंच 08 और मिशेल मार्श 00 सस्ते में आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ ने जिम्मेदारी लेते हुए पहले ग्लेन मैक्सवेल के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की. 


मैक्सवेल 28 गेंदो में पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेजा. 72 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की. स्मिथ ने 48 गेंदो में 57 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके निकले. वहीं मार्कस स्टोइनिस 25 गेंदो में 41 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. साथ ही मैथ्यू वेड एक गेंद पर नाबाद चार रन बनाकर लौटे.