Rohit Sharma Will Dicide Test Vice Captain: टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप रहने वाले भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल की छु्ट्टी हो गई है. हालांकि बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने उनकी जगह वाइस कैप्टन की घोषणा नहीं की है. भारतीय बोर्ड ने यह फैसला कप्तान रोहित शर्मा पर छोड़ दिया है. अब हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष दो मैचों के लिए भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान का फैसला करेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शेष दो मुकाबले इंदौर और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
रोहित पर छोड़ा गया फैसला
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा, किसी को भी उप-कप्तान बनाने का फैसला नहीं लिया गया है. इसके बजाय यह अधिकार रोहित शर्मा को दिया गया है कि उनकी कॉल के अनुसार मैदान छोड़ने की स्थिति में टीम का नेतृत्व कौन करेगा? इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर में घोषित की गई भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान केएल राहुल को बनाया गया था. लेकिन उनकी खराब फॉर्म के चलते उन्हें चयनकर्ताओं ने उपकप्तान के पद से हटा दिया. बीसीसीआई सिलेक्टर्स ने दिल्ली में खेले गए टेस्ट के बाद शेष दो मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान किया. जिसमें चयनकर्ताओं ने किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तान पद के लिए नहीं चुना.
खराब दौर से गुजर रहे केएल राहुल
भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल मौजूदा समय में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. वह बीते एक साल से टेस्ट मैचों में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो बीते एक साल से वह टेस्ट मैच में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. पिछले 5 टेस्ट मैचों में केएल राहुल किसी भी पारी में 23 से ज्यादा रन नहीं बना पाए. उन्होंने जनवरी 2022 में टेस्ट मैच में आखिरी बार हाफ सेंचुरी लगाई थी. तब साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गए टेस्ट मैच में केएल राहुल ने पहली पारी में 50 रन बनाए थे. उसके बाद से वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप रहे हैं.
यह भी पढ़ें: