India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज होगा. टीम इंडिया ने इस सीरीज में अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है और उसका पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने इस सीरीज में पिछले 7 सालों में लगातार जीत दर्ज की है. अब उसके सामने एक बार फिर से इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की चुनौती होगी. भारत ने 2016 से अभी तक तीन सीरीजों में जीत दर्ज की है. 


टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अच्छा परफॉर्म करती हुई है. इसके तहत अभी तक 15 सीरीजें खेली गई हैं, जिसमें भारत ने 9 बार जीत दर्ज की है. जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5 बार जीत हासिल हुई है. वहीं एक बार सीरीज ड्रॉ हुई. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 7 सालों में 3 बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीती है. उसने 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. इसके बाद 2018-19 और 2020-21 में भी बुरी तरह हराया. इससे पहले उसे 2014-15 में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 1996 में हुई थी. इन दोनों टीमों के बीच 1996-97 में खेली गई सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत हासिल की थी. इसके बाद 1997-98 में टीम इंडिया ने फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत हासिल की. लेकिन 1999 में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप करते हुए 0-3 से जीत दर्ज की. 


अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो टॉप 5 में 3 भारतीय खिलाड़ी हैं. सचिन 3262 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं. उन्होंने इसमें 9 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं. पोंटिंग ने 2555 रन बनाए हैं. वीवीएस लक्ष्मण 2434 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. राहुल द्रविड़ चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 2143 रन बनाए हैं. 


यह भी पढ़ें : Ravindra Jadeja ने 7 विकेट लेकर किया खतरनाक कमबैक, पढ़ें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज को लेकर क्या कहा