IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने दी प्रतिक्रिया, बताया कैसे होगी सीरीज में वापसी
BGT 2023, Indore Test: कैमरन ग्रीन का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में अभी भी बढ़िया माहौल है और तीसरे टेस्ट मैच में उनकी टीम शानदार क्रिकेट खेलकर वापसी करेगी.
Border Gavaskar Trophy 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्ऱॉफी जीतने वाला ऑस्ट्रेलिया का सपना इस साल भी पूरा नहीं हो पाएगा, क्योंकि 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में से वह पहले दो मैच हार चुके हैं. अब अगर वह अगले दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल कर भी लेते हैं, तो भी वह सीरीज ड्रॉ करा पाएंगे, लेकिन जीत नहीं पाएंगे. हालांकि फिर भी ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का कहना है कि उनके टीम में माहौल एकदम अच्छा है और वह तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करने के लिए बेताब हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दोनों टेस्ट मैच सिर्फ 3-3 दिनों में हार चुकी है और सीरीज में 2-0 से पीछे हो चुकी है. हालांकि, उन दोनों मैचों में कैमरन ग्रीन खेल नहीं पाए थे, वह ऊंगली में लगी चोट की वजह से पूरी तरह फिट नहीं हो पाए थे. कैमरन को उम्मीद है कि 1 मार्च से इंदौर में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच तक वह पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं.
क्या कैमरन ग्रीन के साथ वापसी करेगी टीम ऑस्ट्रेलिया
कैमरन ग्रीन ने कहा कि, "उनके टीम में अभी भी काफी अच्छा माहौल है. सभी को पता है कि हमारी टीम कितनी अच्छी है. हम सच में कापी अच्छी टीम है, मुझे नहीं पता अगर एक-दो हार से कोई फर्क पड़ता हो तो लेकिन हमने पूरे साल अच्छा क्रिकेट खेला है और तब भी बिल्कुल यही खिलाड़ी खेल रहे थे, और अब भी हम सब ही खेल रहे हैं."
कैमरन ग्रीन ने नई दिल्ली में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, "हम अभी भी अच्छी क्रिकेट खेल सकते हैं और हमने खेला भी है. दो-तीन दिन का ब्रेक था और अब हम वापसी करने के लिए बेताब हैं. नागपुर और दिल्ली में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की वापसी करने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन कैमरन ग्रीन को पूरा भरोसा है कि उनकी टीम इंदौर में होने वाले टेस्ट मैच में जबरदस्त तरीके से वापसी करेगी. "
इंदौर मैच में हो सकते हैं कुछ बदलाव
हालांकि, नागपुर टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने भी ऐसा ही कहा था कि, दिल्ली टेस्ट में उनकी टीम शानदार वापसी करेगी, जो हो नहीं पाया. दिल्ली में भी उन्हें तीसरे दिन ही मैच गंवाना पड़ा था. अब देखना होगा कि कैमरन ग्रीन के दावे में कितना दम होगा. बहरहाल, तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में कैमरन ग्रीन, स्टार्क और हेजलवुड जैसे खिलाड़ी वापसी कर सकते हैं.