ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मेहमान टीम के ग्लेन मैक्सवेल की जमकर तारीफ की है. ऑस्ट्रेलिया ने विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल ने दूसरे मुकाबले में नाबाद 113 की तूफानी शतकीय पारी खेल कर अकेले दम पर मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया.


मैक्सवेल ने अपनी पारी में कुल 55 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने नौ छक्के और सात चौके लगाए. टी-20 क्रिकेट में मैक्सवेल का यह तीसरा शतक है. मैक्सवेल ने इस शतक के साथ ही टी-20 में कॉलिन मनुरो के तीन शतकों की भी बराबरी कर ली है.


टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतकों का रिकॉर्ड भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने अबतक कुल चार शतक लगाए हैं.


इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली.


कोहली ने मैच के बाद कहा, "ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मैचों में हमसे अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंद, बल्ले और फील्डिंग में हमें मात दी. हमने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था. 190 का स्कोर किसी भी मैदान पर एक अच्छा स्कोर होता है. लेकिन जब मैक्सवेल इस तरह एक पारी खेलते हैं तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं."


भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रनों का स्कोर बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने दो गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.