Cheteshwar Pujara 100th Test: दिल्ली के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए बेहद खास बन गया है. वह भारत की तरफ से टेस्ट फॉर्मेट में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2010 में अपना पहला टेस्ट खेलने के बाद पुजारा ने खुद को टीम में पूरी तरह से स्थापित कर लिया.


चेतेश्वर पुजारा ने खुद को टेस्ट फॉर्मेट में एक विशेषज्ञ नंबर-3 के बल्लेबाज के तौर पर अभी तक खुद को साबित किया है. 100वें टेस्ट मैच के मौके पर उनका पूरा परिवार भी मैदान पर मौजूद था और उन्हें पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक स्मृति चिन्ह देकर मैच के शुरू होने के पहले उनको इस ऐतिहासिक मौके पर मुबारकबाद दी.


इस दौरान उनकी इस उपलब्धि पर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा वर्तमान खिलाड़ियों ने भी पुजारा को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने चेतेश्वर पुजारा को 100वें टेस्ट मैच की बधाई देते हुए लिखा कि टीम इंडिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने पर पुजारा आपको ढेर सारी बधाई. यह बेहद ही खास पल है. आप लगातार देश के लिए सर्वश्रेष्ठ देते रहें.






















वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं चेतेश्वर पुजारा


भारतीय टीम की नजर इस टेस्ट सीरीज में कम से कम 3 मुकाबले अपने नाम करने पर होगी ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में लगातार दूसरी बार जगह पक्की की जा सके. चेतेश्वर पुजारा ने अपने 100वें टेस्ट मैच से पहले इसी को लेकर कहा था कि मेरा लक्ष्य देश के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना है जिसके लिए यदि हम इस सीरीज के बाकी बचे 3 में से 2 मुकाबले और जीत जायेंगे तो फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लेंगे.


वहीं मैच के शुरू होने से पहले चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि जब मैं युवा था तो भारत के लिए खेलने का सपना देखता था लेकिन मैने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा. टेस्ट क्रिकेट सबसे कठिन फॉर्मेट है जिसमें आपको कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. मैं सभी युवाओं को सिर्फ यह संदेश देना चाहता हूं कि आपको लगातार कड़ी मेहनत करना जारी रखना चाहिए तभी आपको भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में खेलने का मौका मिलेगा.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: रवींद्र जडेजा स्पेशल क्लब में शामिल होने से सिर्फ एक विकेट दूर, ऐसा रहा 'जड्डू' का टेस्ट सफर