IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा को 100वें टेस्ट से पहले गावस्कर ने किया सम्मानित, BCCI ने वीडियो शेयर करके दी बधाई
Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के स्टार बैटर चेतेश्वर पुजारा दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. इस दौरान उनका परिवार उन्हें चीयर्स करने के लिए स्टेडियम पहुंचा है.
![IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा को 100वें टेस्ट से पहले गावस्कर ने किया सम्मानित, BCCI ने वीडियो शेयर करके दी बधाई india vs australia cheteshwar pujara 100th test sunil gavaskar speech delhi 2nd test match IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा को 100वें टेस्ट से पहले गावस्कर ने किया सम्मानित, BCCI ने वीडियो शेयर करके दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/1b54ea68f4d710954aab72aa291743731676608613577366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cheteshwar Pujara 100th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मुकाबला टीम इंडिया के 'क्राइसेसमैन' चेतेश्वर पुजारा के लिए खास है. यह उनके करियर 100वां टेस्ट है. अब वह भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. पुजारा को टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने के लिए उन्हें भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सम्मानित किया. पुजारा को सौवें टेस्ट में चीयर्स करने के लिए उनके परिवार के सदस्य स्टेडियम पहुंचे हैं.
पुजारा की उपलब्धि पर रोमांचित हैं रोहित
कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के 100वां टेस्ट खेलने पर काफी रोमांचित हैं. मैच के लिए टॉस करने आए हिटमैन ने कहा, 'हम सभी पुजारा के लिए रोमांचित हैं. उनका परिवार भी यहां पर आया है. 100 टेस्ट मैच खेलना आसान नहीं होता. चेतेश्वर पुजारा के करियर में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं.' बताते चलें कि पुजारा को 100वें टेस्ट में चीयर्स करने के लिए उनके पिता समेत अन्य परिवार के लोग दिल्ली आए हुए हैं. पुजारा को इस खास मौके पर महान बैटर सुनील गावस्कर ने सम्मानित किया. इस दौरान पूर्व कप्तान गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा से कहा, हम सबका देश के लिए खेलने का सपना होता है. जब हम देश के लिए खेलते हैं तो ये अविश्वनीय पल होते हैं.
100 टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय
चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले 13वें क्रिकेटर हैं. उनसे ज्यादा टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर 200, राहुल द्रविड़ 163, वीवीएस लक्ष्मण 134, अनिल कुंबले 132, कपिल देव 131, सुनील गावस्कर 125, दिलीप वेंगसरकर 116, सौरव गांगुली 113, विराट कोहली 105, ईशांत शर्मा 105, हरभजन सिंह 103 और वीरेंद्र सहवाग ने 103 टेस्ट मैच भारत के लिए खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
Women's T20 World Cup: विश्व कप में छाईं विदेशी बॉलर, टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)