Cheteshwar Pujara Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जा रहा है. मैच में पहले दिन की बात की जाए तो ऑस्ट्रलिया हावी रहा है. भारत के ज्यादातर बल्लेबाज पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए. टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी निराश किया. पुजारा काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं. पिछले कुछ साल में देखा जाए तो वह टेस्ट क्रिकेट में नाकाम रहे हैं. इसके बावजूद चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा है. लेकिन अब उनके टीम में लगातार बने रहने पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है. वक्त आ गया है कि टीम मैनेजमेंट को दूसरे विकल्प पर विचार करना चाहिए.
घरेलू मैदानों पर फेल पुजारा
घरेलू मैदानों पर अगर देखा जाए तो चेतेश्वर पुजारा 2019 की शुरुआत से लेकर अब तक 27.42 के औसत से रन बना पाए हैं. इस दौरान वह 20 पारियों में सिर्फ 6 अर्धशतक लगा पाए. उन्होंने 13 टेस्ट पारियों में एक अर्धशतक लगाया है. उन्होंने पिछला अर्धशतक साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में लगाया था. वहीं इंदौर टेस्ट की बात की जाए तो वह भारत की पहली पारी में बुरी तरह असफल रहे. इस दौरान पुजारा सिर्फ 1 रन बना पाए. इतना ही नहीं दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में वह खाता नहीं खोल पाए थे.
दूसरे विकल्प की तलाश
चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर पर नजर डाली जाए तो वह करीब चार साल में सिर्फ 2 शतक लगा पाए. जनवरी 2019 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 193 रन की पारी खेली थी. उसके बाद से उन्हें शतक लगाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ पुजारा सेंचुरी लगाने में सफल रहे. वहीं पिछले तीन टेस्ट मैचों की 5 पारियों में वह सिर्फ 68 रन बना पाए हैं. उनके इस प्रदर्शन के देखकर लगता है कि बीसीसीआई चयनकर्ताओं को पुजारा के विकल्प की तलाश करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: भारत के लिए क्यों अहम है इंदौर टेस्ट? एक जीत से मिलेंगे दो बड़े फायदे