भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सिडनी टेस्ट मैच के आखिरी दिन बारिश की वजह से मैच शुरु नहीं हो सका है. इससे भी बुरी खबर ये है कि अगले एक घंटे तक अभी किसी भी तरह से मैच होने की संभावना भी खत्म हो गई है. खराब मौसम को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई समय के अनुसार 12:30 बजे(भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे) लंच लिया जाएगा.


टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से आगे है और अब ऐसी उम्मीद है कि आज के दिन कोई बड़ा उलटफेर भी नहीं होने वाला. जिससे ये साफ हो गया है कि भारतीय टीम 71 साल पुराने इतिहास को बदलते हुए आज पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर सीरीज़ अपने नाम करेगी.


सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 622 रन बनाए. जिसके जवाब में मेज़बान टीम फॉलो-ऑन भी नहीं बचा सकी और उनकी पहली पारी 300 रनों पर चौथे दिन सिमट गई. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने उन्हें फिर से बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. लेकिन चौथे दिन भारतीय गेंदबाज़ सिर्फ चार ओवर ही गेंदबाज़ी कर सके और ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 6 रन बना लिए.


आज टेस्ट के आखिरी दिन के पहले 90 मिनट का खेल भी बारिश भी भेंट चढ़ चुका है. खेल में अब भी विलंब की स्थिति बनी हुई है. टीम इंडिया को अगर इस टेस्ट और सीरीज़ को 3-1 के अंतर से जीतना है तो उसे आज के बाकी बचे खेल में मेज़बान टीम की 10 विकेट चटकाने होंगे. हालांकि ऐसा होना बेहद मुश्किल नज़र आ रहा है.


पहले भी विदेश में आखिरी दिन चटकाए हैं 10 विकेट:


लेकिन ऐसा भी नहीं है कि भारतीय टीम ऐसा कभी कर नहीं पाई है. भारत ने दो बार विदेशी मैदान पर टेस्ट मैच के आखिरी दिन विरोधी टीम के सभी 10 विकेट चटकाए हैं.


पहली बार साल 1968 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाज़ों ने ये कमाल किया था. जबकि दूसरी पारी साल 2016 में सेंट लूसिया में भी न्यूज़ीलेंड की पूरी टीम को ऑल-आउट कर दिया था.


अगर भारत आज भी ऐसा करने में कामयाब रहता है तो फिर टीम इंडिया इस सीरीज़ को 3-1 के बड़े अंतर से अपने नाम कर लेगा.


सीरीज़ का लेखाजोखा:
टीम इंडिया ने एडिलेड में खेले गए सीरीज़ के पहले टेस्ट को 31 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई थी.


इसके बाद पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाज़ी पलटी और 146 रनों से जीत के साथ सीरीज़ में 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हुई.


लेकिन इसके बाद मेलबर्न टेस्ट से तो सीरीज़ का रुख ही बदल गया. भारत ने इस मैच को शानदार तरीके से 137 रनों से जीता और सीरीज़ जीत की उम्मीदों को पुख्ता कर दिया.