IND vs AUS Final: जहां आप सोच नहीं सकते वहां भी लगे होंगे कैमरे, भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच में ऐसे होगी गेंद की हर हरकत पर नजर
World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच में ऐसी जगहों पर भी कैमरे लगे होंगे जहां दर्शक सोच भी नहीं सकते.
World Cup 2023 IND vs AUS Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए दुनिया भर से हजारों दर्शक अहमदाबाद पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद पहुंच सकते हैं. विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के लिए महेंद्र सिंह धोनी भी आ सकते हैं. अहमदाबाद में एक लाख से ज्यादा लोग मैच देखने स्टेडियम पहुंचेंगे. वहीं करोड़ों दर्शक घर पर टीवी के जरिए मैच देखेंगे. घर पर बैठे दर्शकों के लिए टेलीकास्ट स्टाफ काफी मेहनत करता है. मैदान पर कई जगह पर कैमरे लगाए जाते हैं.
टाइम के साथ तकनीक इतना विकसित हो चुकी है कि दर्शक स्टेडियम से ज्यादा लुत्फ घर पर टीवी देखकर उठा सकते हैं. दरअसल विश्व कप 2023 के फाइनल मैच की कवरेज के लिए कई ऐसी जगह पर कैमरे लगे होंगे, जहां आप सोच भी नहीं सकते हैं. इस मैच की कवरेज के लिए 30 से ज्यादा कैमरे लगे होंगे. इसमें स्पाइडर कैमरा, हॉकआई कैमरा और स्टम्प कैमरा शामिल है.
प्राइमरी कैमरा - किसी भी मैच में सबसे जरूरी मेन कैमरा होता है. ये प्राइमरी कैमरा होता है. इसे स्टेडियम में एक खास प्लान के तहत इंस्टॉल करते हैं. इसको इस तरह से सेट करते हैं जिससे वाइड एंगल शॉट को लिया जा सकता है. यह पूरे मैच का ओवर व्यू रखता है.
बाउंड्री कैमरा - यह बाउंड्री लाइन के करीब की मूवमेंट को कैप्चर करता है. इससे फील्डिंग एक्शन के क्लोजअप शॉट लिए जाते हैं.
स्टंप कैमरा - यह स्टंप के अंदर इंस्टॉल किए जाने वाला कैमरा होता है. इसका काम बैटर और बॉलर के साथ-साथ विकेटकीपर से जुड़ी जानकारी को कैद करना होता है. यह स्लो मोशन में रिप्ले दिखाने के भी काम आता है.
स्पाइडर कैमरा - यह काफी दिलचस्प कैमरा है. यह वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल दोनों तरफ से घूम सकता है.
रोबोटिक कैमरा - यह रिमोट कंट्रोल से चलने वाला कैमरा है. इसके स्टेडियम में कई जगह पर लगाया जाता है. इससे कई तरह के एंगल लिए जाते हैं.