India vs Australia Final Live: अहमदाबाद के आसमान में गरजे वायुसेना के विमान, भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले एयर शो
World Cup 2023 Final Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
LIVE
Background
World Cup 2023 Final IND vs AUS Live: सज चुका है मैदान, जल्द शुरू होगा घमासान. क्रिकेट फैंस को जिस दिन का इंतजार था, वह आ चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं. भारत के पास 2003 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका है. फाइनल मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एयर शो का आयोजन होगा. वहीं इसके बाद भी मैच के दौरान कई कार्यक्रम होंगे.
विश्व कप के फाइनल मैच को लेकर काफी कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आसपास 6000 से ज्यादा जवान तैनात किए जाएंगे. इसमें 23 डीसीपी और 39 एसीपी भी शामिल होंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच सकते हैं. उनके साथ दुनिया भर से और भी वीवीआई गेस्ट पहुंचेंगे. लिहाजा पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फाइनल मैच के दिन दर्शकों के लिए खास इंतजाम किया है. बोर्ड ने एक्स पर इसको लेकर जानकारी शेयर की थी. भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले दोपहर 1.35 बजे से 1.50 बजे तक सूर्यकिरण आईएएफ एयर शो होगा. इसके बाद टॉस होगा. मैच की पहली इनिंग्स के ड्रिंग्स ब्रेक में आदित्य गढ़वी परफॉर्म करेंगे. वहीं इनिंग्स ब्रेक में प्रीतम, जोनिता गांधी, अजीज नकाश, अमित मिश्रा और अकासा सिंह परफॉ्र्म करेंगी. दूसरी इनिंग्स के ड्रिंग्स ब्रेक में लेजर और लाइट शो का आयोजन होगा.
विश्व कप के फाइनल मैच के दौरान एक और खास नजारा दिखाई देगा. बीसीसीआई अब तक के विश्व कप विजेता कप्तानों को ब्लेजर गिफ्ट करेगी. वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लॉयड (1975 और 1979 विश्व कप विजेता कप्तान), भारत के कपिल देव (1983), ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (1987), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (1999), रिकी पोंटिंग (2003 और 2007), भारत के एमएस धोनी (2011), ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क (2015), इंग्लैंड के इयान मोर्गन (2019) को इनवाइट किया गया है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए संभावित टीम :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड
IND vs AUS Live Updates: वायुसेना की सूर्यकिरण टीम दिखा रही करतब
भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एयर शो कर रही है. आसमान में कई हवाई जहाज करतब दिखा रहे हैं, जो कि दर्शकों का मनमोह रहे हैं. टीम इंडिया फाइनल मैच में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी.
IND vs AUS Live Updates: टॉस के बाद होगा एयर शो
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले का दोपहर 2 बजे से आगाज होगा. इससे पहले 1.30 बजे टॉस होगा. टॉस के बाद एयर शो का आयोजन होगा.
IND vs AUS Live Updates: स्टेडियम के बाहर अभी भी हजारों दर्शक
स्टेडियम के बाहर अभी भी हजारों दर्शक मौजूद हैं. काफी दर्शक स्टेडियम के अंदर पहुंच चुके हैं. लेकिन हजारों लोग अभी भी बाहर लाइन में लगे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी.
IND vs AUS Live Updates: स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है. स्टेडियम के बाहर और अंदर भारी भीड़ है. खिलाड़ियों को सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेडियम तक पहुंचा दिया गया है. अब से कुछ ही देर बाद मुकाबले का आगाज होगा. इससे पहले भारतीय वायु सेना एयर शो करेगी.
IND vs AUS Live Updates: अहमदाबाद पहुंची विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. वे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच को देखने पहुंचेंगी.