India vs Australia Final Live: अहमदाबाद के आसमान में गरजे वायुसेना के विमान, भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले एयर शो

World Cup 2023 Final Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.

एबीपी लाइव Last Updated: 19 Nov 2023 01:45 PM
IND vs AUS Live Updates: वायुसेना की सूर्यकिरण टीम दिखा रही करतब

भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एयर शो कर रही है. आसमान में कई हवाई जहाज करतब दिखा रहे हैं, जो कि दर्शकों का मनमोह रहे हैं. टीम इंडिया फाइनल मैच में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी.

IND vs AUS Live Updates: टॉस के बाद होगा एयर शो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले का दोपहर 2 बजे से आगाज होगा. इससे पहले 1.30 बजे टॉस होगा. टॉस के बाद एयर शो का आयोजन होगा. 

IND vs AUS Live Updates: स्टेडियम के बाहर अभी भी हजारों दर्शक

स्टेडियम के बाहर अभी भी हजारों दर्शक मौजूद हैं. काफी दर्शक स्टेडियम के अंदर पहुंच चुके हैं. लेकिन हजारों लोग अभी भी बाहर लाइन में लगे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी. 

IND vs AUS Live Updates: स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है. स्टेडियम के बाहर और अंदर भारी भीड़ है. खिलाड़ियों को सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेडियम तक पहुंचा दिया गया है. अब से कुछ ही देर बाद मुकाबले का आगाज होगा. इससे पहले भारतीय वायु सेना एयर शो करेगी. 

IND vs AUS Live Updates: अहमदाबाद पहुंची विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. वे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच को देखने पहुंचेंगी.

IND vs AUS Live Updates: टीम इंडिया को देखने पहुंचे हजारों दर्शक

भारतीय क्रिकेट टीम सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेडियम के लिए निकली है. सड़कों पर फैंस भारी संख्या में मौजूद हैं. टीम इंडिया की बस को देखकर फोटो क्लिक कर रहे हैं.





IND vs AUS Live Updates: स्टेडियम के लिए रवाना हुई टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी समेत पूरी टीम बस के जरिए स्टेडियम पहुंचेगी. टीम की सुरक्षा के साथ-साथ दर्शकों का खयाल रखने के लिए हजारों पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

IND vs AUS Final Live Updates: फाइनल जीत का लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिलाया भरोसा

आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. यूपी और बिहार समेत देश के कई हिस्सों में छठ का त्योहार मनाया जा रहा है. लखनऊ छठ का एक वीडियो शेयर किया है. टीम ने कैप्शन में लिखा, ''छठ है... भरोसा कीजिए, आज उत्सव भी मनेगा''





IND vs AUS Live Updates: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच देखने के लिए मुंबई से रवाना हुए रणवीर और दीपिका

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच देखने अहमदाबाद पहुंचेंगे. वे मुंबई से निकल चुके हैं. सोशल मीडिया पर दीपिका और रणवीर का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें वे टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ रहे हैं.

IND vs AUS Live Updates: भारत बैटिंग के साथ बॉलिंग में भी है मजबूत

भारतीय क्रिकेट टीम इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है. उसके पास दमदार बैटिंग लाइनअप के साथ मजबूत बॉलिंग अटैक भी है. इस मुकाबले में विराट कोहली विस्फोटक बैटिंग कर सकते हैं. कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा पर भी जिम्मेदारी होगी. टीम इंडिया पहले बैटिंग करे या बॉलिंग, दोनों की पूरी तैयारी है. 

IND vs AUS Final Live Updates: सचिन ने शेयर की दिलचस्प फोटो

विश्व कप 2023 के फाइनल से ठीक पहले सचिन तेंदुलकर ने एक दिलचस्प फोटो शेयर की है. वे टीम इंडिया की जर्सी के कटआउट के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं. सचिन भारतीय टीम को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे हैं. सचिन के साथ-साथ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भी पहुंचने की उम्मीद है.





IND vs AUS Live Updates: कैफ ने वीडियो शेयर कर दिखाया स्टेडियम का नजारा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नजारा दिखाया था. भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले स्टेडियम में रिहर्सल की गई. 





IND vs AUS Live Updates: नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर फैंस की भारी भीड़

स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में दर्शक पहुंच गए हैं. फिलहाल अधिकतर लोग ब्लू जर्सी में नजर आ रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए फैंस दो-तीन दिन पहले से ही तैयारी में जुट गए थे. शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर भारत-ऑस्ट्रेलिया की जर्सी बिक रही थी. 





IND vs AUS Live Updates: किस पिच पर खेला जाएगा फाइनल मैच?

भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के लिए काली मिट्टी की पिच बनाई गई है. संभवत: मैच इसी पिच पर होगा. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ इसी पिच पर मैच खेला था. टीम इंडिया ने पाक के खिलाफ यहां 30.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था. अगर यहां के औसत स्कोर की बात करें तो 243 रन रहता है. 

IND vs AUS Live Updates: टीम इंडिया का सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद पहुंच गए हैं. सचिन भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच को देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम जाएंगे. सचिन को एयरपोर्ट पर देखा गया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर फैंस की भारी भीड़ लगी हुई है.

IND vs AUS Final Live Updates: मैच से पहले आयोजित होगा एयर शो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले की दोपहर बजे से शुरुआत होगी. इससे पहले भारतीय वायुसेना नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक एयर शो करेगी. दर्शकों के लिए लेजर और लाइट शो का भी कार्यक्रम रखा गया है. 

IND vs AUS Final Live Updates: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को देखने के लिए दुनियाभर से हजारों दर्शक पहुंचेंगे. फाइनल मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए. 

बैकग्राउंड

World Cup 2023 Final IND vs AUS Live: सज चुका है मैदान, जल्द शुरू होगा घमासान. क्रिकेट फैंस को जिस दिन का इंतजार था, वह आ चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं. भारत के पास 2003 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका है. फाइनल मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एयर शो का आयोजन होगा. वहीं इसके बाद भी मैच के दौरान कई कार्यक्रम होंगे.


विश्व कप के फाइनल मैच को लेकर काफी कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आसपास 6000 से ज्यादा जवान तैनात किए जाएंगे. इसमें 23 डीसीपी और 39 एसीपी भी शामिल होंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच सकते हैं. उनके साथ दुनिया भर से और भी वीवीआई गेस्ट पहुंचेंगे. लिहाजा पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे.


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फाइनल मैच के दिन दर्शकों के लिए खास इंतजाम किया है. बोर्ड ने एक्स पर इसको लेकर जानकारी शेयर की थी. भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले दोपहर 1.35 बजे से 1.50 बजे तक सूर्यकिरण आईएएफ एयर शो होगा. इसके बाद टॉस होगा. मैच की पहली इनिंग्स के ड्रिंग्स ब्रेक में आदित्य गढ़वी परफॉर्म करेंगे. वहीं इनिंग्स ब्रेक में प्रीतम, जोनिता गांधी, अजीज नकाश, अमित मिश्रा और अकासा सिंह परफॉ्र्म करेंगी. दूसरी इनिंग्स के ड्रिंग्स ब्रेक में लेजर और लाइट शो का आयोजन होगा.


विश्व कप के फाइनल मैच के दौरान एक और खास नजारा दिखाई देगा. बीसीसीआई अब तक के विश्व कप विजेता कप्तानों को ब्लेजर गिफ्ट करेगी. वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लॉयड (1975 और 1979 विश्व कप विजेता कप्तान), भारत के कपिल देव (1983), ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (1987), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (1999), रिकी पोंटिंग (2003 और 2007), भारत के एमएस धोनी (2011), ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क (2015), इंग्लैंड के इयान मोर्गन (2019) को इनवाइट किया गया है.


भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए संभावित टीम :


भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज


ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.