WTC Final Day 3 Stumps: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296, लाबुशेन-ग्रीन क्रीज़ पर
IND vs AUS WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 123 रन बना चुकी है.
LIVE
![WTC Final Day 3 Stumps: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296, लाबुशेन-ग्रीन क्रीज़ पर WTC Final Day 3 Stumps: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296, लाबुशेन-ग्रीन क्रीज़ पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/b614fa2b8e80e69455ccb77acdbeb8de1686323081287143_original.jpg)
Background
IND vs AUS WTC Final 2023 LIVE Score Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बनाए. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम फिलहाल बैकफुट पर है. उसका टॉप बैटिंग ऑर्डर बिखर चुका है. अब अजिंक्य रहाणे और श्रीकर भरत से टीम को उम्मीद है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 469 रन बनाए थे.
भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 151 रन बनाए. इस दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. ये दोनों ही बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके. कप्तान रोहित 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन 13 रन बनाकर चलते बने. विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी 14 रन ही बना सके. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 48 रनों की अहम पारी खेली. अब भारतीय टीम की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे और श्रीकर भरत के कंधो पर है. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया ने 318 रन पीछे है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 469 रन बनाए थे. टीम दूसरे के दूसरे सेशन में ऑल आउट हुई. ट्रेविस हेड ने 163 रन और स्टीव स्मिथ ने 121 बनाए. इस दौरान भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके. उन्होंने 28.3 ओवरों में 108 रन दिए. मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए. जडेजा को भी एक सफलता हाथ लगी.
भारतीय टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. उसे कुल 269 रनों की जरूरत है. टीम ने 151 रन बना लिए हैं. लिहाजा अब 118 रन और बनाने होंगे. लेकिन महज पांच विकेट ही हाथ में है. इस स्थिति में भारतीय टीम को अनुभवी बल्लेबाज रहाणे और श्रीकर भरत से उम्मीद होगी.
प्लेइंग इलेवन :
ऑस्ट्रेलिया - डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, मैच पर कंगारूओं का शिकंजा बरकार
IND vs AUS Live: तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 123 रन है. मार्नस लाबुशेन के साथ कैमरून ग्रीन नाबाद पवैलियन लौटे. मार्नस लाबुशेन 41 रन जबकि कैमरून ग्रीन 7 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की लीड 296 रनों की हो चुकी है.
कंगारूओं की बढ़त 300 रनों के करीब
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42 ओवर के बाद 4 विकेट पर 120 रन है. इस तरह कंगारूओं की लीड 293 रनों की हो चुकी है. इस वक्त मार्नस लाबुशेन और कैमरून ग्रीन क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 9 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
ट्रेविस 18 रन बनाकर हुए आउट
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया टीम को दूसरी पारी में 111 के स्कोर पर चौथा झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा है. रवींद्र जडेजा ने हेड को 18 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. अब मार्नश लाबुशेन का साथ देने कैमरन ग्रीन बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
34 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 103 रन
IND vs AUS Live: अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 34 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं. मार्नश लाबुशेन 36 और ट्रेविस हेड 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की बढ़त अब 276 रन हो गई है.
स्टीव स्मिथ 34 रन बनाकर बनाकर लौटे पवेलियन
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी दूसरी पारी में 86 के स्कोर पर तीसरा झटका स्टीव स्मिथ के रूप में लगा है. रवींद्र जडेजा ने स्मिथ को 34 के निजी स्कोर पर आउट करते हुए पवेलियन भेजा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)