WTC Final Day 3 Stumps: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296, लाबुशेन-ग्रीन क्रीज़ पर

IND vs AUS WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 123 रन बना चुकी है.

ABP Live Last Updated: 09 Jun 2023 10:37 PM
तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, मैच पर कंगारूओं का शिकंजा बरकार

IND vs AUS Live: तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 123 रन है. मार्नस लाबुशेन के साथ कैमरून ग्रीन नाबाद पवैलियन लौटे. मार्नस लाबुशेन 41 रन जबकि कैमरून ग्रीन 7 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की लीड 296 रनों की हो चुकी है.

कंगारूओं की बढ़त 300 रनों के करीब

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42 ओवर के बाद 4 विकेट पर 120 रन है. इस तरह कंगारूओं की लीड 293 रनों की हो चुकी है. इस वक्त मार्नस लाबुशेन और कैमरून ग्रीन क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 9 रनों की पार्टनरशिप हुई है.

ट्रेविस 18 रन बनाकर हुए आउट

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया टीम को दूसरी पारी में 111 के स्कोर पर चौथा झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा है. रवींद्र जडेजा ने हेड को 18 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. अब मार्नश लाबुशेन का साथ देने कैमरन ग्रीन बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

34 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 103 रन

IND vs AUS Live: अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 34 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं. मार्नश लाबुशेन 36 और ट्रेविस हेड 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की बढ़त अब 276 रन हो गई है.

स्टीव स्मिथ 34 रन बनाकर बनाकर लौटे पवेलियन

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी दूसरी पारी में 86 के स्कोर पर तीसरा झटका स्टीव स्मिथ के रूप में लगा है. रवींद्र जडेजा ने स्मिथ को 34 के निजी स्कोर पर आउट करते हुए पवेलियन भेजा.

27 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 82 रन

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 27 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 32 और मार्नश लाबुशेन 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़त 255 रन हो चुकी है.

लाबुशेन और स्मिथ जमा रहे साझेदारी

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी कर रही है. पारी के 25 ओवर पूरे हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 विकेट पर 72 रनों के स्कोर पर पहुंच गई है. क्रीज़ पर मौजूद मार्नस लाबुशेन 32 और स्टीव स्मिथ तेज़ गति से खेलते हुए 23 रनों पर पहुंच गए हैं.

टीम इंडिया ऑलआउट

IND vs AUS, WTC Final 2023 Live: ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 296 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. वहीं शार्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 48 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन ने दो-दो विकेट चटकाए.

शार्दुल ठाकुर का अर्धशतक

IND vs AUS WTC Final Live: आठ विकेट गिरने के बाद भी टीम इंडिया की रन बनाने की रफ्तार कम नहीं हो रही है. शार्दुल के साथ शमी भी तेजी से रन बना रहे हैं. शमी अब तक दो चौके लगा चुके हैं. वहीं शार्दुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह 108 गेंदों में 51 पर खेल रहे हैं. 

उमेश यादव आउट

WTC Final 2023 Live: 271 रनों पर टीम इंडिया का आठवां विकेट गिर गया है. उमेश यादव पांच रन बनाकर आउट हो गए. उमेश को पैट कमिंस ने बोल्ड किया. यह उनकी तीसरी सफलता है. 

शतक से चूके रहाणे

IND vs AUS Final: 261 के स्कोर पर टीम इंडिया का सातवां विकेट गिर गया. पहले सेशन में शानदार बैटिंग करने के बाद रहाणे दूसरे सेशन की शुरुआत में ही आउट हो गए. रहाणे ने 129 गेंदों में 89 रन बनाए. उनके बल्ले से 11 चौके और एक छक्का निकला. 

तीसरे दिन टीम इंडिया का पलटवार

IND vs AUS WTC Final 2023: तीसरे दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के नाम रहा. पहले ही ओवर में केएस भरत का विकेट गंवाने के बाद शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे ने टीम की वापसी कराई. दोनों के बीच अब तक 108 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रहाणे 89 और शार्दुल 36 पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 209 रन पीछे है. 

राहणे और शार्दुल के बीच 100 प्लस की साझेदारी

IND vs AUS WTC Final 2023: टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर अब 259 रन हो गया है. रहाणे और शार्दुल के बीच अब 107 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रहाणे 89 और शार्दुल 36 पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से अब सिर्फ 210 रन पीछे है.  

राहणे और शार्दुल की बीच साझेदारी 87 पर पहुंची

IND vs AUS Final Live WTC 2023: अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया की वापसी करा दी है. दोनों के बीच 87 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रहाणे 74 और शार्दुल 31 रनों पर खेल रहे हैं. अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 230 रन पीछे है. 

भारत का स्कोर 220 के पार

IND vs AUS Live WTC Final 2023: 6 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर अब 221 रन हो गया है. अजिंक्य रहाणे 66 और शार्दुल ठाकुर 22 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 69 रनों की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया अब पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 247 रन पीछे है. 

49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 209

IND vs AUS, WTC Final Live: 49 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 209 रन हो गया है. अजिंक्य रहाणे 62 और शार्दुल ठाकुर 16 पर हैं. दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय टीम अब 260 रन पीछे हैं. 

अजिंक्य रहाणे ने जड़ा अर्धशतक

IND vs AUS WTC Final 2023 Live: अजिंक्य रहाणे ने 92 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की. वह अब तक 6 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ शार्दुल ठाकुर 12 पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 6 विकेट पर 191 रन है. 

43 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 173 रन

AUS vs IND Final Live: टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 43 ओवरों के खत्म होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे 39 और शार्दुल ठाकुर 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

40 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 157 रन

AUS vs IND Final Live: भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 40 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 157 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे 31 और शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 312 रन पीछे है.

केएस भारत आउट

AUS vs IND Final Live: तीसरे दिन के पहले ही ओवर में भारत ने विकेट गंवा दिया. केएस भरत के रूप में भारत का छठा विकेट गिरा. भरत को स्कॉट बोलैंड ने बोल्ड आउट किया. 152 पर टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा. 

IND vs AUS Live Score Day 3: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच लाइव अपडेट्स

नमस्कार. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बनाए थे. 

बैकग्राउंड

IND vs AUS WTC Final 2023 LIVE Score Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बनाए. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम फिलहाल बैकफुट पर है. उसका टॉप बैटिंग ऑर्डर बिखर चुका है. अब अजिंक्य रहाणे और श्रीकर भरत से टीम को उम्मीद है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 469 रन बनाए थे.


भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 151 रन बनाए. इस दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. ये दोनों ही बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके. कप्तान रोहित 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन 13 रन बनाकर चलते बने. विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी 14 रन ही बना सके. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 48 रनों की अहम पारी खेली. अब भारतीय टीम की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे और श्रीकर भरत के कंधो पर है. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया ने 318 रन पीछे है.


ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 469 रन बनाए थे. टीम दूसरे के दूसरे सेशन में ऑल आउट हुई. ट्रेविस हेड ने 163 रन और स्टीव स्मिथ ने 121  बनाए. इस दौरान भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके. उन्होंने 28.3 ओवरों में 108 रन दिए. मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए. जडेजा को भी एक सफलता हाथ लगी.


भारतीय टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. उसे कुल 269 रनों की जरूरत है. टीम ने 151 रन बना लिए हैं. लिहाजा अब 118 रन और बनाने होंगे. लेकिन महज पांच विकेट ही हाथ में है. इस स्थिति में भारतीय टीम को अनुभवी बल्लेबाज रहाणे और श्रीकर भरत से उम्मीद होगी.


प्लेइंग इलेवन :


ऑस्ट्रेलिया - डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड


भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.