IND vs AUS Final: रोहित-विराट के सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बत्ती हो जाएगी गुल! आंकड़े देख बढ़ सकती है दहशत
World Cup 2023 Final: विराट कोहली और रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में 85 रन बनाए थे.
World Cup 2023 Final Ahmedabad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा. विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए दुनिया भर के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रह सकता है. भारत ने इस विश्व कप में प्रभावी प्रदर्शन किया है. इसके साथ-साथ उसने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया भी था. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का कंगारू टीम के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. ये दोनों एक बार फिर से ताबड़तोड़ बैटिंग कर सकते हैं.
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. रोहित दूसरे और विराट तीसरे नंबर पर हैं. कोहली और रोहित का बल्ला कंगारू टीम के खिलाफ खूब चलता है. रोहित ने 44 मैचों में 2332 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 8 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. विराट ने 48 मैचों में 2313 रन बनाए हैं. उन्होंने 8 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित तो दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 209 रन रहा है.
सचिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने 71 मैचों में 3077 रन बनाए हैं. सचिन ने 9 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 175 रन रहा है. महेंद्र सिंह धोनी चौथे नंबर पर हैं. धोनी ने 55 मैचों में 1660 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. धोनी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 139 रन रहा है. शिखर धवन पांचवें नंबर पर हैं.
बता दें कि विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. टीम इंडिया ने इसे 70 रनों से जीत लिया था. इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को खेला गया. यह मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने इसमें दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: खुद को दोहरा रहा है इतिहास, भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल से पहले रिपीट हुए ये आंकड़े