(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए पिच बनी टीम इंडिया के लिए मुसीबत! क्यूरेटर के प्लान से ऑस्ट्रेलिया बरपाएगा कहर
IND vs AUS 1st Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा.
IND vs AUS 1st Test Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है. पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. पर्थ की पिच को तेज गति और बाउंस के लिए जाना जाता है और इस बार भी पिच का मिजाज कुछ ऐसा ही रह सकता है. ऐसे में पहले टेस्ट को बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा कहा जा सकता है.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो अनुसार वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मुख्य क्यूरेटर आइसैक मैकडोनाल्ड का कहना है कि, "ये ऑस्ट्रेलिया है, ये पर्थ है. मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि पिच से गेंदबाजों को गति, बाउंस मिले और गेंद बहुत बढ़िया ढंग से कैरी करे." मैकडोनाल्ड कोशिश कर रहे हैं कि वो उसी तरह की पिच तैयार कर सकें जैसी पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान पहले टेस्ट मैच के समय थी. याद दिला दें कि उस मैच में कुल 35 विकेट गिरे थे, जिनमें से 28 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे थे. उस मैच को पाक टीम 360 रनों से हार गई थी.
भारत का होगा पाकिस्तान जैसा हाल!
पर्थ का ओप्टस स्टेडियम 2017 के बाद निरंतर टेस्ट मैचों की मेजबानी करता रहा है. पिच कैसी दिखेगी, इस सवाल पर क्यूरेटर मैकडोनाल्ड ने कहा कि 10 मिलीमीटर घास छोड़ने पर विचार हो रहा है. ऐसी पिच पिछले साल भी बढ़िया साबित हुई थी और पिच पहले कुछ दिन तक स्थिर बनी रही थी. पिच पर घास का मतलब तेज गेंदबाजों को मदद." मैकडोनाल्ड ने बताया कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मुकाबले की तरह इस बार भी तेज गेंदबाजों के अनुरूप पिच तैयार हो रही है.
दोनों टीमों के स्क्वाड पर नजर डालें तो भारत जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज के रूप में पांच तेज गेंदबाजी विकल्पों के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रवाना हुआ है. इनके अलावा नितीश कुमार रेड्डी को भी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया है. दूसरों ओर ऑस्ट्रेलिया ने केवल पहले टेस्ट के लिए टीम का एलान किया है, जिसमें मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और मिचेल मार्श समेत पांच तेज गेंदबाजी विकल्प मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: