ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. यह ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ वनडे में सर्वोच्च स्कोर है. भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह से बेअसर दिखे. वार्नर ने 77 गेंदों पर 83 रन बनाए. उनकी पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे. फिंच ने 69 गेंदों पर 60 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया.


टॉप 5 बल्लेबाजों ने बनाया फिफ्टी प्लस स्कोर


स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक जमाया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 64 गेंदों पर 104 रन बनाए. अपनी पारी में स्मिथ ने 64 चौके और दो छक्के मारे. मार्नस लाबुशैन भी अर्धशतक जमाने में सफल रहे. उन्होंने 61 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. ग्लैन मैक्सवेल 29 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के मार 63 रन बनाकर नाबाद लौटे.


वनडे क्रिकेट में सिर्फ ऐसा दूसरी बार भारत के साथ ऐसा हुआ जब उसके खिलाफ टॉप 5 बल्लेबाजों ने फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2013 में भारत दौरे पर जयपुर वनडे में चार विकेट खोकर 359 रन बनाए थे. उस समय ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन फिंच (50), फिलिप ह्यूज (83), शेन वॉटसन (59), जॉर्ज बैली (नाबाद 92) और ग्लेन मैक्सवेल ने 53 रन बनाए थे.


वॉर्नर-फिंच के बीच 12वीं शतकीय साझेदारी


ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों ने लगातार दूसरे मैच में भारत के खिलाफ शतकीय साझेदारी निभाई. पहले मैच में डेविड वार्नर और आरोन फिंच ने 156 रन जोड़े थे और दूसरे मुकाबले में इन दोनों बल्लेबाजों ने 142 रनों की साझेदारी की. ये ऐसा 12वां मौका रहा, जब किसी वार्नर-फिंच के बीच वनडे फॉर्मेट में 100+ रन की साझेदारी हुई. सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की जोड़ी टॉप पर है, जिसने 16 बार ये कारनामा किया है.


वनडे में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी




  • एडम गिलक्रिस्ट- मैथ्यू हेडन :16

  • आरोन फिंच-डेविड वॉर्नर : 12

  • रिकी पोंटिंग-माइकल क्लार्क : 11

  • मैथ्यू हेडन-रिकी पोंटिंग : 10


स्मिथ ने जड़ा भारत के खिलाफ लगातार तीसरा शतक


ऑस्ट्रेलिया के करिश्माई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने लगातार दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली है. पहले वनडे मैच में 66 गेंद पर 105 रनों की पारी खेलने वाले स्मिथ ने दूसरे वनडे में भी शतक लगाया है. स्मिथ ने आज भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल करियर का 11वां शतक जड़ा है. भारतीय टीम के खिलाफ यह उनका चौथा शतक है. इसके साथ ही स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड बनाया.


भारत के खिलाफ लगातार 5वां फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया


स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ लगातार 5वीं पारी में 50 या उससे ज्यादा स्कोर किया है. स्मिथ ने भारत के खिलाफ पिछले पांच पारियों में 69 (70 गेंद),  98 (102 गेंद) 131(132 गेंद),  105(66 गेंद) और  104(64) रन बनाए हैं. ऐसा करने वाले स्मिथ न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के बाद दूसरे बल्लेबाज है. भारत के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे मैच में स्मिथ 62 गेंदों पर सैकड़ा जड़ा. स्मिथ आज 64 गेंदों पर 104 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और दो छक्के जड़े.


टीम इंडिया के लिए पावरप्ले में गेंदबाज बने सिरदर्द


हाल के दिनों में वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के गेंदबाज शुरुआत में विकेट चटकाने में असफल रह रहे हैं. पहला पॉवरप्ले यानि पहले 10 ओवरों में भारतीय तेज गेंदबाजों से विकेट ही नहीं निकल रहा है. पिछले 14 मैचों में सिर्फ 5 बार ही टीम इंडिया के गेंदबाज पहले 10 ओवर में विकेट निकालने में सफल रहे हैं. वनडे में टीम इंडिया की सबसे बड़ी दिक्कत जसप्रीत बुमराह की खराब फॉर्म बन गई है. टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने की वजह से भारत को पहले 10 ओवरों में मुश्किलों का सामना कर रहा है. नवदीप सैनी को मौके मिले तो उसे भुनाने में वह असफल रहे हैं.


IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने जड़ा भारत के खिलाफ लगातार तीसरा शतक, बनाया ये खास रिकॉर्ड


IND Vs AUS: टीम इंडिया के लिए पावरप्ले में गेंदबाज बने सिरदर्द, विकेट लेने में लगातार हो रहे हैं नाकाम