ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले ऐसी बातें कहीं जा रही थी कि इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर में भी कमज़ोर है और भारत के पास ये सुनहरा मौका है कि वो इस बार यहां सीरीज़ जीतकर कमाल कर दिखाए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद जिस तरह से टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिखाया कि भले ही उनकी टीम बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद कमज़ोर हुई हो लेकिन उन्हें उनके घर में हराना आसान नहीं है.


ऐसे में अब तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज़ों की तरफ से ऐसे बयान भी सामने आने लगे हैं कि भारत इस सीरीज़ को नहीं जीत पाएगा और ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां कमाल दिखाएगी. ऐसा बयान देने वालों में अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल का नाम शामिल हुआ है.


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज इयान चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारत को कुछ ‘कमी’ खलेगी और कागजों पर मजबूत दिखते हुए भी वह सीरीज़ हार जायेगा.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ छह दिसंबर को एडीलेड में शुरू होगी.


चैपल ने कहा,‘‘मैं ऑस्ट्रेलिया को चुनूंगा लेकिन मुझसे कारण मत पूछना. भारत ने जिस तरह से इंग्लैंड में खेला, वह निराशाजनक था और मुझे लगता है कि उन्हें वह सीरीज़ जीतनी चाहिये थी.’’


उन्होंने कहा,‘‘प्रतिभा के दम पर वे इस आस्ट्रेलियाई टीम को हरा सकते हैं लेकिन कुछ तो कमी है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण अच्छा है.’’


उन्होंने कहा,‘‘ऑस्ट्रेलियाई हालात में उसके गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं लेकिन भारतीय गेंदबाजों के बारे में यह नहीं कहा जा सकता. यही वजह है कि मैं ऑस्ट्रेलिया को तरजीह दूंगा.’’


उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली सीरीज़ में काफी रन बना सकते हैं.


चैपल ने कहा,‘‘मुझे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों और विराट कोहली के बीच प्रतिस्पर्धा का इंतजार है जो रोचक होगी. पिछली बार कोहली यहां बहुत अच्छा खेला था.’’


रवि शास्त्री के इस बयान पर कि पिछले 15 साल में यह विदेश दौरों पर सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है, चैपल ने कहा कि इससे सहमत होने के कई कारण है.


उन्होंने कहा,‘‘यह बेहतर टीमों में से है. भारत के पास अच्छे तेज गेंदबाज है लेकिन कागजों पर भारतीय टीम कितनी भी मजबूत लगे, उसे मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’’