ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले भारतीय टीम की तैयारियां मई के आखिर में इंग्लैंड में शुरु होने वाले विश्वकप को लेकर पूरी मानी जा रही थी. लेकिन मौजूदा वनडे सीरीज़ के आखिरी दोनों मुकाबलों में जिस तरह से भारतीय टीम हारी है उससे यही लग रहा है कि अब भी टीम इंडिया को विश्वकप के नज़रिये कुछ और रणनीति तैयार करने की ज़रूरत है.


इतना ही नहीं विश्वकप से पहले तो कल यानि 13 मार्च को भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज़ का निर्णायक पांचवा वनडे खेलना है. लेकिन उससे पहले आज भारतीय टीम का ऐसा रवैया देखने को मिला जिससे किसी को भी ऐतराज़ होगा.


दरअसल आज भारतीय क्रिकेट टीम को दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर मैच से पू्र्व अभ्यास करना था. लेकिन आज भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास की जगह आराम को तरजीह दी. इतना ही नहीं वहीं भारतीय टीम के उलट ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी आज मैदान पर जमकर पसीना बहाते नज़र आए.


भारतीय टीम श्रृंखला के पहले दो मैच में जीत दर्ज करने के बाद अच्छी स्थिति में थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रांची और मोहाली में खेले गये तीसरे और चौथे मैच को जीत कर श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दिया.


उम्मीद थी की लगातार दो मैच गंवाने के बाद निर्णायक मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ी अभ्यास के लिए मैदान पहुंचेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा, ‘‘टीम लंबे समय से खेल रही है और खिलाड़ियों के काम के बोझ को देखते हुए हमने इस अहम मैच से पहले शारीरिक और मानसिक तौर पर तरोताजा रहने के लिए अभ्यास नहीं करने का फैसला किया.’’


पिच के बारे में पूछे जाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अभी पिच नहीं देखी है.’’


ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी मैच से पहले कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती और लगभग पूरी टीम दोपहर के सत्र में अभ्यास के लिए मैदान पर पहुंची.


अब भारतीय क्रिकेट फैंस यही चाहेंगे कि भारतीय टीम को आज की ये गलती भारी ना पड़ जाए और उसे विराट की कप्तानी में विश्वकप से पहले आखिरी वनडे सीरीज़ में हार का मुंह ना देखना पड़े.