India Vs Australia Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मार्च से इंदौर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू होने जा रहा है. सीरीज में पहले ही 0-2 से पिछड़ चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने अब करो या मरे की स्थिति है. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले को भी गंवा देती है तो उसके लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैैंपियनशिप के फाइनल की राह भी मुश्किल हो सकती है. इसलिए बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबले को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव करेगी. इस मैच में कप्तानी का जिम्मा स्मिथ के पास रहेगा.


ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबलेे में टॉप, मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी सभी क्षेत्रों में बदलाव करने होंगे. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर दूसरे टेस्ट में चोटिल होने के बाद सीरीज से बाहर हो चुके हैं. वार्नर के स्थान पर ट्रेविस हेड ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे. लाबुशेन, स्मिथ और हेंड्सकॉम ने इस दौरे पर टिक कर बल्लेबाजी करने की कोशिश की है. इन तीनों पर हालांकि अब बड़ी पारी खेलने का दबाव होगा.


ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे राहत भरी खबर ऑलराउंडर कैमरूम ग्रीन की वापसी है. पहले दो टेस्ट से बाहर रहने वाले ग्रीन अब पूरी तरह से फिट हैं और वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. ग्रीन की वापसी से ऑस्ट्रेलिया को मिडिल ऑर्डर में एक और राइट हैंड से बल्लेबाजी का विकल्प मिला है. इसके साथ ही ग्रीन की गेंदबाजी करने की क्षमता भी ऑस्ट्रेलिया को फायदा पहुंचाएगी.


कैरी नंबर सात पर बल्लेबाजी करेंगे. कैरी पर भी बड़ी पारी खेलने का दबाव रहेगा. पैट कमिंस के नहीं खेलने से ऑस्ट्रेलियाई टीम कमजोर तो होगी. लेकिन स्टार्क की वापसी कमिंस की कमी को खलने से रोक सकती है. स्टार्क भी ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का विकल्प देते हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया इस मैच में भी लायन और मर्फी की जोड़ी पर ही भरोसा जताएगी. अगर पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो फिर बोलेंड को चांस मिल सकता है.


Australia Playing 11: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, टॉड मर्फी, नाथन लियोन.