Suryakumar Yadav India vs Australia: भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हरा दिया. भारत की जीत में कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने अहम भूमिका निभाई. सूर्या ने 80 रनों की पारी खेली. जबकि ईशान ने 58 रन बनाए. इन दोनों के बीच अहम साझेदारी हुई. टीम इंडिया की जीत के बाद ईशान ने बताया कि किस तरह से सूर्यकुमार के साथ हुई बातचीत ने पारी के दौरान मदद की.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक ईशान ने कहा, ''मेरी सूर्या भाई (कप्तान सूर्यकुमार यादव) से बात हुई थी कि मैं इस खिलाड़ी (संघा) के खिलाफ बड़े शॉट खेलूंगा, फिर वह चाहे जहां भी गेंदबाजी करे क्योंकि हमें रन और गेंद के बीच के अंतर को कम करना है.''
उन्होंने कहा, ''लेग स्पिनर के खिलाफ बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के नाते मैं अच्छी स्थिति में था. मुझे पता था कि विकेट कैसा है क्योंकि मैंने 20 ओवर तक विकेटकीपिंग की थी. जब आप 209 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो आपको एक गेंदबाज को निशाना बनाना होता है जिसके खिलाफ आप बड़े शॉट खेल सकते हैं.''
उन्होंने रिंकू सिंह को लेकर कहा, आप जानते हैं कि रिंकू ने आईपीएल और फिर घरेलू मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और यहां आकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए उसने जो शॉट खेले, उसमें उसने अपना धैर्य दिखाया. मुझे लगता है कि वह आज शानदार था.
बता दें कि ईशान किशन ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों में 80 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. रिंकू सिंह 22 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 14 गेंदों में 4 चौके लगाए.