नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को बाहर कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार रात एक स्टेटमेंट में इसकी पुष्टि की है. भारतीय क्रिकेट टीम को यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है.


बीसीसीआई ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि “इशांत, यूएई में आईपीएल 2020 के दौरान अपनी साइड स्ट्रेन की चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं. टेस्ट मैच की फिटनेस हासिल करने के लिए उन्होंने अपना वर्कलोड बिल्डअप किया है लेकिन ईशांत शर्मा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है.”


नवदीप सैनी के बैक-अप के तौर नटराजन शामिल
वहीं, सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच से एक दिन पहले तेज गेंदबाज टी नटराजन को भारत के वनडे टीम में शामिल किया गया है. नवदीप सैनी के पीठ में ऐंठन के चलते उन्हें बैक-अप तौर पर टीम में शामिल किया गया है.


स्टेटमेंट में कहा है कि "ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टी नटराजन को भारत की टीम में शामिल कर लिया है. नवदीप सैनी ने पीठ में ऐंठन की शिकायत की है और नटराजन को बैक-अप के रूप में जोड़ा गया है "


 





स्टेटमेंट में रोहित शर्मा की फिटनेस पर अपडेट दिया गया है. इसमें कहा गया है कि “रोहित शर्मा वर्तमान में एनसीए में रिहेबिलेशन में हैं. उनका अगला एसेसमेंट 11 दिसंबर को किया जाएगा, जिसके बाद बीसीसीआई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके शामिल होने पर स्थिति स्पष्ट करेगा ”


ये खिलाड़ी हैं वनडे टीम में शामिल
भारत की वनडे टीम में विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन विकेटकीपर) , श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन  शामिल  हैं.


यह भी पढ़ें-


IND vs AUS: रोहित शर्मा पर विवाद गहराया, आखिरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में क्यों नहीं हुए शामिल?


India vs Australia 2020 First ODI: बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, जानिए वजह