ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कमिंस को लगा विराट कोहली का डर, कहा-भारतीय कप्तान को रखना होगा शांत
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में है जहां उसे तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं. दौरा 27 नवंबर से वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस लाल और सफेद गेंद की दोनों टीमों का उप कप्तान बनाया गया है. पढ़िए उन्होंने विराट कोहली के बार में क्या कहा...
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में विराट कोहली के विकेट चटकाने पर ध्यान लगायेंगे. उनका कहना है कि भारतीय टीम के कप्तान के बल्ले को शांत रखना मेजबानों के लिए अहम होगा. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में है जहां उसे तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं. दौरा 27 नवंबर से वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा.
कमिंस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रत्येक टीम में एक या दो बल्लेबाज होते हैं जिनका विकेट काफी अहमियत रखता है. ज्यादातर टीमों के कप्तान ये अहम विकेट हैं जैसे इंग्लैंड के लिये जो रूट, न्यूजीलैंड के लिये केन विलियमसन. आप महसूस करते हो कि अगर आप इनका विकेट हासिल कर लो तो मैच जीतने के लिये यह काफी महत्वपूर्ण रहेगा. ’ उन्होंने कहा कि कोहली का विकेट हमेशा अहम होता है. कमेंटेटर उनके बारे में लगातार बोलते रहते हैं, इसलिये उम्मीद करते हैं कि हम उनके बल्ले को शांत रखेंगे.
कमिंस को सफेद और लाल गेंद की दोनों टीमों का उप कप्तान बनाया गया है, वह उन 11 खिलाड़ियों में से एक हैं जो संयुक्त अरब अमीरात में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के बाद लौटे हैं.
वनडे सीरीज
पहला वनडे- 27 नवंबर, सिडनी दूसरा वनडे- 29 नवंबर, सिडनी तीसरा वनडे- 1 दिसंबर, मानुका ओवल
टी-20 सीरीज
पहला मैच- 4 दिसंबर, मानुका ओवल दूसरा मैच- 6 दिसंबर, सिडनी तीसरा मैच- 8 दिसंबर, सिडनी
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर, एडिलेड दूसरा टेस्ट- 26-31 दिसंबर, मेलबर्न तीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी, सिडनी चौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी, ब्रिसबेन
भारतीय वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर.
भारतीय T20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल(उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन
भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और रोहित शर्मा.
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: डेविड वार्नर, जो बर्न्स, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन ल्योन, माइकल नेसर, टिम पेन (कप्तान), जेम्स पैंटिसन, मिशेल स्टॉर्क, मैथ्यू वेड, विल पुकोस्वकी और मिशेल स्वेपसन
ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी-20 टीम : आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ , मिशेल स्टॉर्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जंपा
ICC ने बदले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियम, जानिए टीम इंडिया को कैसे हुआ नुकसान
India vs Australia 2020: वनडे और टी-20 सीरीज में एक साथ नहीं खेलेंगे बुमराह-शमी, जानिए वजह