भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे में किसी ने ये नहीं सोचा था कि रिषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग के लिए केएल राहुल आएंगे लेकिन प्लेइंग 11 में पंत को शामिल न करके केएल राहुल को जगह दी गई. कारण बताया गया पंत का चोटिल होना. इस बीच राहुल मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए और 80 रनों की पारी खेल टीम इंडिया के स्कोर को 340 तक पहुंचा दिया. ऐसे में अब फैंस केएल राहुल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

कारण है केएल राहुल का किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करना और साथ में विकेटकीपिंग भी करना. कल केएल राहुल ने फिंच का स्टम्पिंग कर अपने विकेटकीपिंग स्किल्स को भी दिखा दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे अगर भारतीय टीम जीती तो कहीं न कहीं उसमें केएल राहुल का बहुत बड़ा योगदान है.

भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा है कि वह अपनी अलग-अलग तरह की जिम्मेदारियों का आनंद ले रहे हैं. आमतौर पर पारी की शुरुआत करने वाले राहुल ने शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. वहीं केएल राहुल ने ये भी कहा कि उन्हें मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन का वीडियो देखा था जिससे उन्हें प्रेरणा मिली और उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया.

राहुल ने मैच के बाद कहा, "मैं नहीं कहता हूं कि मुझे पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा जाए. प्रत्येक दिन मुझे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं या जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं और अब मैं इसका आनंद ले रहा हूं."