IND Vs AUS Sydney Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम ने शनिवार को 2 विकेट पर 96 रन से आगे खेलने शुरू किया था. भारती टीम ने कुल 100.4 ओवरों का सामना किया. चेतेश्वर पुजारा ने 50 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 36 रनों की पारी खेली. रवींद्र जडेजा 28 रनों पर नाबाद लौटे.
टीम इंडिया ने लंच के बाद सिर्फ 64 रन पर आखिरी 6 विकेट गंवा दिए. आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग की. लंच के बाद सबसे पहले पंत 36 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. पुजारा को कमिंस ने एक बार फिर से इस सीरीज में अपना शिकार बनाया. पुजारा ने 50 रन बनाए.
दोनों बल्लेबाज के आउट होने के बाद इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन हो गया. आर अश्विन 10 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौटे. सैनी सिर्फ तीन रन ही बना पाए. बुमराह बिना खाता खोले ही रनआउट हो गए.
इंडिया ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट रन आउट से गंवाए. जडेजा ने हालांकि सिराज के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 28 रन की पार्टनरशिप की. जडेजा 28 रन बनाकर नाबाद रहे. सिराज 6 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर पेन के हाथों आउट हुए.
इससे पहले तीसरे दिन भारत ने पहले सेशन में अच्छी बल्लेबाजी की थी. भारत ने दिन के पहले सत्र में कप्तान अजिंक्य रहाणे (22) और हनुमा विहारी (4) के विकेट गंवाए थे. पहले सेशन के बाद इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन था.
भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर समेट दी थी लेकिन अब वह पहली पारी की तुलना में 94 रन पीछे रह गई है. आस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने चार विकेट लिए जबकि जोस हेजलवुड को दो विकेट मिले. मिशेल स्टार्क ने भी एक सफलता हासिल की.
IND Vs AUS: हेजलवुड ने की कमाल की फील्डिंग, वीडियो में देखें कैसे विहारी को किया रन आउट