IND Vs AUS Brisbane Test Day 1 Lunch: ब्रिस्बेन में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के निर्णायक मुकाबले के पहले दिन का लंच सेशन टीम इंडिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच टाइम तक अपनी पहली पारी में 27 ओवरों का सामना करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया ने लंच सेशन में वार्नर-हैरिस की जोड़ी को पवेलियन वापस भेजा.


सिडनी टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे स्टीवन स्मिथ 30 और मार्नस लाबुशेन 19 रनों पर खेल रहे हैं. स्मिथ ने 55 गेंदों का सामना कर 5 चौके लगाए हैं जबकि लाबुशेन 82 गेंदों का सामना कर 2 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा चुके हैं.


स्मिथ और लाबुशैन के बीच 113 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी हुई है. मेजबान टीम ने अपनी सलामी जोड़ी-डेविड वार्नर (1) और मानस हैरिस (5) के विकेट गंवाए हैं. वार्नर को पारी के पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद सिराज ने स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. चोटिल विल पुकोवस्की के स्थान पर इस मैच में उतरे हैरिस का विकेट 17 के कुल योग पर गिरा. उन्हें शार्दूल ठाकुर ने डेब्यूटेंट शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच कराया.


टीम इंडिया में हुए चार बदलाव


बहरहाल, आस्ट्रेलिया के चैम्पियन ऑफ स्पिनर नॉथन लिएन अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. भारत के लिए टी. नटराजन और सुंदर डेब्यू कर रहे हैं. सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, हरफनमौला रवींद्र जडेजा और बल्लेबाज हनुमा विहारी नहीं खेल रहे हैं.


चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की थी. जवाब में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली थी.


ऐसा लगा था कि सिडनी टेस्ट जीतकर कोई टीम लीड ले लेगी. पांच दिनों तक चले इस मुकाबले में मेजबान टीम जीत की स्थिति में दिख रही थी लेकिन भारत ने कई खिलाड़ियों की चोट के बावजूद शानदार खेल दिखाते हुई मैच ड्रॉ करा लिया था.


IND vs AUS: ब्रिस्बेन में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की पहले बैटिंग, टीम इंडिया में हुए ये 4 बड़े बदलाव