IND Vs AUS Brisbane Test Day 4 Lunch: ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक दूसरी पारी में 182 रन की बढ़त हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन है और स्मिथ 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंडिया की तरफ से लंच सेशन तक सिराज ने एक ही ओवर में दो विकेट हासिल किए.


ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन बिना किसी नुकसान के 21 रन से आगे खेलना शुरू किया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी अच्छी रही. वार्नर और हैरिस ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े. हैरिस को शार्दुल ठाकुर ने 38 के स्कोर पर पवेलियन वापस भेजकर इंडिया को पहली कामयाबी दिलाई.


इसके तुरंत बाद वार्नर भी चलते बने. वार्नर को सुंदर ने LBW आउट किया. वार्नर ने आउट होने से पहले 48 रन की पारी खेली. लाबुशेन ने 22 गेंद पर 25 रन की पारी खेलकर इंडिया के गेंदबाजों को निशाना बनाने की कोशिश की. लेकिन सिराज ने उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया. 31 वें ओवर में ही सिराज ने वेड का जीरो के स्कोर पर ही पवेलियन वापस भेजकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया.



चार विकेट गिरने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि स्मिथ के नाबाद 28 रन की बदौलत खुद को मैच में बनाए रखा है. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 182 रन की है और वह लगातार तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहा है.


बता दें कि ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए. इंडिया पहली पारी में 336 रन बनाने में कामयाब रहा और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को 33 रन की बढ़त हासिल हुई.


इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में जीत दर्ज कर थी जबकि इंडिया ने मेलबर्न में मेजबान टीम को हराकर सीरीज में वापसी की. सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का फैसला ब्रिस्बेन टेस्ट के नतीजे से ही तय होगा.


IND vs AUS: पांच विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड ने माना- अपने प्लान को सही से लागू नहीं कर सके ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज