IND Vs AUS: दूसरे दिन बारिश ने डाली मैच में बाधा, ऑस्ट्रेलिया से 307 रन पीछे इंडिया
IND Vs AUS Brisbane Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन बारिश की वजह से आखिरी सेशन का खेल नहीं हो पाया. इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन है. इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 369 रन के जबाव में अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए हैं.
IND Vs AUS Brisbane Test: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन तीसरे सेशन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया. टी के बाद ही ब्रिस्बेन में बारिश शुरू हो गई और एक घंटा पहले ही खेल के अंत की घोषणा कर दी गई है. टी टाइम तक भारत अपनी पहली पारी में दोनों ओपनरों के विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए थे. आज की नुकसान की भरपाई के लिए शेष तीन दिन का खेल निर्धारित समय से आधे घंटे पहले शुरू होगा.
इससे पहले मेजबान आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. इस लिहाज से भारतीय टीम 307 रन पीछे है. टी टाइम तक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दो और चेतेश्वर पुजारा ने आठ रन बनाए थे. भारत ने 26 ओवरों की सामना किया है.
भारत ने मात्र 11 रनों पर शुभमन गिल (7) का विकेट गंवा दिया था. गिल को पैट कमिंस ने आउट किया. इसके बाद रोहित शर्मा (44) ने पुजारा के साथ मिलकर 49 रन जोड़े. 60 के कुल योग पर रोहित अपना 100वां टेस्ट खेल रहे नेथन लॉयन की गेंद पर मिशेल स्टार्क द्वारा कैच कर लिए गए. रोहित ने 74 गेंदों का सामना कर 6 चौके लगाए . रोहित लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए जो चोटों से जूझ रही भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब हो सकता है.
लंच से पहले समाप्त हुई ऑस्ट्रेलियाई पारी
इससे पहले, अनुभवहीन भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर समेट दी. आस्ट्रेलियाई पारी की समाप्ति के साथ लंच घोषित कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लाबुशेन ने 108, पेन ने 50 और ग्रीन ने 47 रन की पारी खेली.
भारत की ओर से अपना पहला टेस्ट खेल रहे नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर के अलावा ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज तो एक सफलता मिली.
चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की थी. जवाब में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली थी.