IND Vs AUS Brisbane Test: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के तीसरे दिन का लंच सेशन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी सेशन में रहाणे-पुजारा के विकेट हासिल किए. इंडिया भी हालांकि इस सेशन में 99 रन बनाने में कामयाब रही. लंच तक इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 161 रन है. लंच होने तक मयंक अग्रवाल 38 और पंत चार रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.


इंडिया ने तीसरे दिन दो विकेट के नुकसान के नुकसान पर 62 रन से आगे खेलना शुरू किया. पुजारा और रहाणे ने शुरुआती एक घंटे में अच्छी बल्लेबाजी की और टीम इंडिया के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. तीसरे विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच 45 रन की पार्टनरशिप हुई थी कि तभी हेजलवुड ने एक बार फिर से पुजारा को आउट स्टंप के बाहर फेंकी गई गेंद पर पेन के हाथों आउट करवाकर पवेलियन वापस भेज दिया.



मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे मयंक अग्रवाल ने रहाणे के साथ मिलकर इंडिया के स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 39 रन की पार्टनरशिप हुई. रहाणे 38 के स्कोर पर स्टार्क का शिकार बने.


इसके बाद मयंक अग्रवाल ने मोर्चा संभालते हुए लिएन को छक्का जड़कर इंडिया के स्कोर दो 150 के पार पहुंचाया. मयंक अग्रवाल ने 73 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए हैं.


इससे पहले दूसरे दिन का आखिरी सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया था. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 369 रन बनाए हैं.


इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट को अपने नाम किया था, जबकि मेलबर्न में इंडिया ने 1-1 से सीरीज में वापसी की. सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा था. ब्रिस्बेन टेस्ट का नतीजा ही बार्डर-गावस्कर सीरीज के रिजल्ट को तय करेगा.


IND vs AUS: फिटनेस एक्सपर्ट ने बताया- क्यों ऑस्ट्रेलिया में चोटिल हो रहे हैं भारतीय खिलाड़ी?