IND vs AUS: टीम इंडिया के नाम रहा दिल्ली टेस्ट का पहला दिन, शमी, अश्विन और जडेजा चमके, बल्लेबाजों ने भी दिखाया दमखम
India vs Australia 2nd Test, Delhi: दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन मेज़बान टीम इंडिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया के 263 के जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 21 रन बनाए लिए.
LIVE
Background
India vs Australia Live Score Delhi 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. अब वह एक बार फिर से सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने के नजरिए से मैदान में उतरेगी. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नागपुर की पिच पर काफी संघर्ष करते दिखते थे. उनके लिए दिल्ली में भी रास्ता आसान नहीं होगा.
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पहले मैच में फ्लॉप साबित हुआ था. रोहित शर्मा ने शतक जड़ा था. उनके अलावा टॉप ऑर्डर का कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया था. लेकिन इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों को अच्छा परफॉर्म करने की जरूरत होगी. यह मैच चेतेश्वर पुजारा के लिए बेहद खास होगा. वे दिल्ली में 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. अब तक उनका टेस्ट करियर शानदार रहा है. वहीं विराट कोहली लंबे वक्त के बाद अपने होम ग्राउंड में खेलेंगे. लिहाजा उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
भारतीय टीम इस मैच के लिए श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. वे इंजरी से ठीक होने के बाद नेट्स में प्रैक्टिस करते दिखे थे. अब रोहित उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती हैं. अय्यर का टेस्ट मैचों में अच्छा परफॉर्मेंस रहा है. लिहाजा उन्हें मौका मिल सकता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें बदलाव किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को मौका दे सकता है.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड/मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब/कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड/मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन
भारत के नाम रहा पहला दिन
IND vs AUS 2nd Test Day 1 Highlights: दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. भारतीय गेंदबाजों ने पहले दमखम दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 263 रनों पर समेट दिया. इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए. स्टम्प्स के समय रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 04 रनों पर नाबाद लौटे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा 81 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रन बनाए. वहीं भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट चटकाए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 21/0 रन (8.5 ओवर)
डॉट गेंद. नाथन लायन की पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 21/0 रन (8.4 ओवर)
गेंदबाज: नाथन लायन | बल्लेबाज: रोहित शर्मा एक रन । 1 रन और भारत के खाते में
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 20/1 रन (8.3 ओवर)
कैच आउट! नाथन लायन की गेंद पर रोहित शर्मा हुए कैच आउट!
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 20/0 रन (8.2 ओवर)
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 20 है