India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में 66 रनों हराया, एडम जंपा ने झटके चार विकेट
India vs Australia: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट खोकर 374 रन बनाए. भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रिलया ने पहले वनडे में 66 रनों से शानदार जीत दर्ज की.
LIVE

Background
विराट कोहली की अगुवाई में आज भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलेगी. तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा. भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कमी खलेगी तो जो वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन अपना अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज आज कर सकते हैं. नटराजन को चोटिल नवदीप सैनी की जगह कवर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
दूसरी ओर भारत के खिलाफ पिछले सीरीज में नहीं खेलने वाले डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के आने से ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत दिख रही है. आरोन फिंच की अगुवाई वाली कंगारू टीम में मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के पेस तिकड़ी मौजूद है.
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में 140 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इसमें 78 बार बाजी कंगारू टीम के हाथ लगी है, जबकि 52 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम ने कंगारू टीम के खिलाफ भारत ने 51 वनडे मुकाबले खेले हैं और टीम इंडिया को सिर्फ 13 मैचों में जीत मिली है. टीम इंडिया को 36 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया में जीत के लिए भारत को बेहद मशक्कत करनी होगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्कस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवैल, एडम जंपा, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

