India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में 66 रनों हराया, एडम जंपा ने झटके चार विकेट

India vs Australia: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट खोकर 374 रन बनाए. भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रिलया ने पहले वनडे में 66 रनों से शानदार जीत दर्ज की.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 27 Nov 2020 05:59 PM
India vs Australia ODI LIVE: भारत का स्कोर 50 ओवर के बाद 308/8
ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में 66 रनों से जीत दर्ज की.

India vs Australia ODI LIVE: भारत का स्कोर 49 ओवर के बाद 307/7
भारत को जीत के लिये 6 गेंदों पर 68 रनों की दरकार
है. शमी और नवदीप सैनी क्रेजी पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 375 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है.
India vs Australia ODI LIVE: भारत का स्कोर 48 ओवर के बाद 299/7
भारत को जीत के लिये 12 गेंदों पर 76 रनों की दरकार
है. शमी और नवदीप सैनी क्रेजी पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 375 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है.
India vs Australia ODI LIVE: भारत का स्कोर 47 ओवर के बाद 297/7
भारत को जीत के लिये 18 गेंदों पर 78 रनों की दरकार
है. शमी और नवदीप सैनी क्रेजी पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 375 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है.
Ind vs Aus, 1st ODI LIVE: भारत का स्कोर 45 ओवर के बाद 273/6
भारत को जीत के लिये 30 गेंदों पर 102 रनों की दरकार
है. जडेजा और नवदीप सैनी क्रेजी पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 375 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है.

भारतीय टीम को लगा पांचवां झटका, शिखर धवन 86 गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके लगाये. एडम जम्पा ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं सफलता दिलाई. भारत का स्कोर 35 ओवर के बाद 231/5
India vs Australia ODI LIVE:

भारत का स्कोर 32 ओवर के बाद 218/4
हार्दिक पांड्या 61 गेंदों पर 77 रन औऱ शिखऱ धवन 77 गेंदों पर 67 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 375 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. भारतीय टीम को जीत के लिये 157 रनों की दरकार है.
Ind vs Aus, 1st ODI LIVE: भारत का स्कोर 28 ओवर के बाद 190/4
हार्दिक पांड्या 49 गेंदों पर 58 रन औऱ शिखऱ धवन 65 गेंदों पर 58 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 375 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. भारतीय टीम के ये दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
Ind vs Aus, 1st ODI LIVE: भारत का स्कोर 25 ओवर के बाद 180/4
हार्दिक पांड्या 37 गेंदों पर 54 रन औऱ शिखऱ धवन 59 गेंदों पर 53 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 375 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. धवन औऱ पांड्या ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर क्लास ले रहे हैं. अगर भारतीय टीम को ये मैच जीतना है तो इन तो प्लेयर्स का अंत तक क्रीज पर टिके रहना बेहद जरूरी है.
Ind vs Aus, 1st ODI LIVE: भारत का स्कोर 20 ओवर के बाद 144/4
हार्दिक पांड्या 21 गेंदों पर 31 रन औऱ शिखऱ धवन 45 गेंदों पर 42 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 375 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. दोनों भारतीय बल्लेबाज शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
Ind vs Aus, 1st ODI LIVE: भारत का स्कोर 17 ओवर के बाद 117/4
हार्दिक पांड्या 11 गेंदों पर 10 रन औऱ शिखऱ धवन 37 गेंदों पर 36 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत को 375 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है.
भारतीय टीम को जोश हेजलवुड ने लगातार दो झटके देकर बैकफुट पर ला दिया है. जोश हेजलवुड ने पहले कप्तान कोहली को आउट किया जिन्होंने 21 गेंदों पर 21 रन बनाए. इसके बाद हेजलवुड का निशाना बने श्रेयस अय्यर. अय्यर सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने.
भारतीय कप्तान विराट कोहली का कैच छोड़ना ऑस्ट्रेलियाई टीम को महंगा पड़ सकता है. क्रीज पर शिखर धवन और कोहली की जोड़ी जम गई है. नौ ओवर के बाद भारत ने एक विकेट खोकर 76 रन बनाए लिए हैं. कोहली 21 और धवन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को पहला झटका सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के रूप में लगा है. मयंक अग्रवाल 22 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए. धवन और अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 32 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी की. धवन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कप्तान कोहली ने अभी खाता नहीं खोला है.
भारतीय ओपनर शिखर और मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया को विस्फोटक शुरुआत दिलाई है. भारतीय टीम ने सिर्फ 4.1 ओवर में 50 रनों का आंकड़ा छू लिया है. मयंक अग्रवाल 21 और शिखर धवन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत की है. मिशेल स्टॉर्क पहले ही ओवर में भारतीय टीम ने 20 रन बटोरे है. भारत की ओर शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ओपनिंग के लिए उतरे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले विकेट के लिए आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने 156 रनों की साझेदारी की. वार्नर 69 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने मात्र 62 गेंदों में सैकड़ा जड़ा. स्टीव स्मिथ ने 105 और फिंच ने 114 रनों की पारी खेली. इनके अलावा आईपीएल में फ्लॉप साबित हुए ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 19 गेंदों में 45 रनों की विस्फोटक पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और यजुवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला.
India vs Australia LIVE Score Updates: सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे में मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 375 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट खोकर 374 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया के सदाबहार बल्लेबाज स्टीव ने सिर्फ 62 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की बदौलत शतक जड़ा. यह स्टीव स्मिथ के वनडे करियर का 10वां शतक है. 49 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-367/5.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका ग्लेन मैक्सवेल के रूप में लगा है. मैक्सवेल ने 19 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की बदौलत 45 रनों की विस्फोटक पारी खेली. 45 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-330/4. मोहम्मद शमी ने दो, यजुवेंद्र चहल ने एक और जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरा झटका मार्कस स्टोइनिस के रूप में लगा है. स्टोइनिस बिना खाता खोले ही पहली ही गेंद पर आउट हो गए. यजुवेंद्र चहल ने उन्हें विकेट के पीछे राहुल के हाथों कैच आउट कराया. 41 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-272/3
ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरा झटका कप्तान आरोन फिंच के रूप में लगा है. बुमराह की गेंद पर फिंच आउट हुए. उन्होंने 123 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली. दूसरे विकेट लिए स्मिथ और फिंच के बीच 74 गेंदों में 108 रनों की साझेदारी हुई. 40 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-264/2
कप्तान आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार शतक जड़ा है. फिंच ने 117 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की बदौलत शतकीय पारी खेली. फिंच का 17वां वनडे शतक है. बतौर कप्तान उन्होंने छठा शतक लगाया है. फिंच इस समय 112 और स्मिथ 63 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पहले वनडे में ताबड़तोड़ पारी खेल रहे हैं. उन्होंने सिर्फ 36 गेदों में 8 चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ दिया है. 38 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर एक विकेट खोकर 238 रन है. स्मिथ 52 और फिंच 99 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. 35 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट खोकर 208 रन है. स्टीव स्मिथ और आरोन फिंच के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय टीम की ओर से एक मात्र सफलता शमी को मिली है. इस समय स्मिथ 28 और फिंच 97 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला विकेट झटका डेविड वार्नर के रूप में लगा है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वार्नर को विकेट के पीछे राहुल के हाथों कैच कराया. वार्नर ने 76 गेदों में छह चौकों की मदद से 69 रनों की पारी खेली. 28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं. फिंच 73 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि स्टीव स्मिथ ने अभी खाता नहीं खोला है.
कप्तान आरोन फिंच के बाद सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने 54 गेंदों में चार चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. यह उनके करियर की 22वीं फिफ्टी है. 23 ओवर के बाद कंगारू टीम ने बिना विकेट खोए 126 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम पहले विकेट के लिए अब भी तरस रही है. कप्तान फिंच 61 और वार्नर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच शानदार अर्धशतक जड़ा है. फिंच ने 69 गेंदों पर पचासा जड़ा. यह उनके करियर की 28वीं फिफ्टी है. इस मैच में फिंच ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में 5000 रनों का आंकड़ा भी पार किया है. 19 ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना विकेट खोए 100 रन बना लिए हैं.
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना विकेट 81 रन बना लिए हैं. वार्नर और फिंच दोनों बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं. कप्तान फिंच 39 और वार्नर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाज अब भी पहले विकेट की तलाश में हैं. मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 14 रन, बुमराह ने चार ओवर में 23 और नवदीप सैनी ने चार ओवर में 25 रन दिए हैं. लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल के तीन ओवर में 15 रन बने हैं.
पहले पॉवरप्ले में ऑस्ट्रेलियाई टीम दस ओवर में बिना विकेट खोए 51 रन बना लिया है. डेविड वार्नर 20 और कप्तान फिंच 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 14 रन, बुमराह ने चार ओवर में 23 और नवदीप सैनी ने दो ओर में 14 रन दिए हैं. भारतीय गेंदबाज अब तक पहले विकेट की तलाश में है. 10 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-51/0
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में 17वां रन बनाते ही फिंच ने इस मुकाम हासिल किया. उन्होंने अब तक 130 मैचों में 5000 रन का आंकड़ा पूरा किया. अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बात करें तो डेविड वार्नर ने 117 मैच (115 पारी) में यह कारनामा किया था. उनके बाद फिंच (126 पारी) का नंबर आता है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सधी हुई शुरुआत की है. पहले चार ओवर में कंगारू टीम ने बिना विकेट खोए 17 रन बना लिए हैं. कप्तान फिंच 6 और वार्नर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर शमी ने दो ओवर में सिर्फ दो रन दिए है. उनके साथी गेंदबाज बुमराह ने दो ओवर में 15 रन दिया है.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी करने आरोन फिंच और डेविड वार्नर उतरे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्कस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवैल, एडम जंपा, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड.
भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

बैकग्राउंड


 विराट कोहली की अगुवाई में आज भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलेगी. तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा. भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कमी खलेगी तो जो वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वहीं  भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन अपना अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज आज कर सकते हैं. नटराजन को चोटिल नवदीप सैनी की जगह कवर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है.


 


दूसरी ओर भारत के खिलाफ पिछले सीरीज में नहीं खेलने वाले डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के आने से ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत दिख रही है. आरोन फिंच की अगुवाई वाली कंगारू टीम में मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के पेस तिकड़ी मौजूद है.


 


ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब


 


भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में 140 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इसमें 78 बार बाजी कंगारू टीम के हाथ लगी है, जबकि 52 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम ने कंगारू टीम के खिलाफ भारत ने 51 वनडे मुकाबले खेले हैं और टीम इंडिया को सिर्फ 13 मैचों में जीत मिली है. टीम इंडिया को 36 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया में जीत के लिए भारत को बेहद मशक्कत करनी होगी.


 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


 


शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी.


 


ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन


 


आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्कस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवैल, एडम जंपा, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.